कानपुर : आईपीएल की चकाचौंध और रोमांच में जहां पूरा देश डूबा हुआ रहा, वहीं इसमें सट्टा लगाने वालों की भी कमी नहीं रही. मैच के दौरान लाखों-करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है हालांकि इस दौरान प्रशासन और पुलिस की मुस्तैद दिखे और कई लोगों को पकड़ा गया है. लेकिन उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मामला भी सामने आया जिसे सुनकर रौंगटे खड़े हो गए. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सट्टे में लगा दिया और हारने के बाद वह तो फरार हो गया. पति के फरार होने के बाद पत्नी के साथ जो कुछ हुआ, उसका दर्द सिर्फ एक पत्नी ही समझ सकती है. पत्नी को कई लोग परेशान करने लगे जिसके बाद उसे पुलिस की शरण लेनी पड़ी.
इधर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के फाइनल मैच पर कथित तौर पर यहां सट्टा लगाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना पर कल देर रात पुलिस उपायुक्त संदीप अटोले की अगुवाई में शहर की अपराध शाखा और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की एक संयुक्त टीम ने यहां आरबी हिल्स इलाके में स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा और बेंगलुरु मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन व्यक्तियों को दबोच लिया. उनकी पहचान नरेश पोटलवाड, अजित अग्ले उर्फ छोटू और प्रकाश थोले के तौर पर हुई है.
पुलिस ने बताया कि बुकीज को कनेक्शंस देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे मिनी टेलीफोन एक्सचेंज, कुछ नकदी, 48 मोबाइल फोन, एक लेपटोप, एक टीवी, कुछ पर्चियां उनके कब्जे से बरामद की गई हैं. पुलिस ने कहा कि पोटलवाड पहले भी आईपीएल के पिछले संस्करण के दौरान सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने कहा कि मुकुंदवाडी थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात जारी है.