नयी दिल्ली: रविवार के रोमांचक मैच को फैंस दिल थाम के देख रहे थे चाहे स्टेडियम में के फैंस हो या टीवी पर लाईव देखने वाले. सभी टकटकी लगाए आइपीएल का फाइनल मैच देख रहे थे. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनरॉइज़र्स हैदराबाद अपना सपना पूरा करने के इरादे से मैदान में थे लेकिन सपना किसी एक का पूरा होना था जिसमें बाजीगर हैदराबाद रहा. बैंगलोर के मैदान पर सनरॉइजर्स का उदय हुआ और शानदार खेलते हुए डेविड वॉर्नर की टीम सनरॉइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार रन से हराकर विरोधी खेमे में शांति कायम कर दी.
पहली बार आईपीएल का खिताब जीतकर हैदराबाद के खिलाडियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 208 रनों की चुनौती विरोधी टीम को दी. हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर सर्वाधिक 69 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और आठ चौके शामिल थे. 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 200 रन पर ढेर हो गई. आठ रन से बैंगलोर को मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. बैंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 54 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने शानदार 76 रन की पारी खेली जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल थे और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया लेकिन विरोधी खेमे से भी गेंदों का करारा प्रहार जारी था अंत में जीत गेंद की हुई.
वह एक ओवर याद रखेगा बैंगलोर
रविवार के मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी-अपनी टीम को जीत की ओर ले गए लेकिन हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बैंगलोर पर हावी हो गई. बैंगलोर मैच ज़रुर हार गया हो लेकिन उसके बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 200 रन तक पहुंचाया जो आसान काम नहीं था. पावरप्ले में दोनों टीम बराबरी पर दिखी. 11 से लेकर 16 ओवरों के बीच बैंगलोर का स्कोर हैदराबाद से आगे था लेकिन आखिर चार ओवरों में बैंगलोर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और मैच गंवा बैठा. वह एक ओवर जो बैंगलोर पर हावी रहा वह था हैदराबाद की पारी का आखिर ओवर.
कोहली को ओरेंज और भुवनेश्वर को मिली पर्पल कैप
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल नौ में ओरेंज कैप हासिल की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे. कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन पहली उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जिसके लिये ‘ओरेंज कैप’ दी जाती है. वह हालांकि एक सत्र में 1000 रन बनाने का अनोखा रिकार्ड पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक लाजवाब बल्लेबाजी की. कोहली 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक भी लगाये. उनका औसत 81.08 जबकि स्ट्राइक रेट 152.03 रहा. सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर 17 मैचों में 848 रन बनाकर दूसरे जबकि कोहली के साथी एबी डिविलियर्स 16 मैचों में 687 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे. गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर ने लिये. उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट हासिल किये और इसलिए उन्हें ‘पर्पल कैप’ मिली जो एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है. आरसीबी के यजुवेंद्र चहल (21 विकेट) दूसरे और शेन वाटसन ( 20 विकेट) तीसरे स्थान पर रहे.