अथमलगोला: थाने के बुधुचक गांव में मामूली विवाद में वृद्ध की पटक कर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को दिन के करीब दो बजे मथूरा मिस्त्री की भैंस का पगहा गया महतो ने खोल लिया, जिसका विरोध करने गये भूषण कुमार और कोसम कुमारी को गया महतो दो अन्य के साथ मिल कर पीटने लगे ,जिसका बीच-बचाव करने गये 72 वर्षीय मथुरा मिस्त्री को गया महतो ने गले से पकड़ कर उठा कर सड़क पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के पौत्र भूषण कुमार के बयान पर एक नामजद के साथ अन्य दो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पूर्व कुछ भी बताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़