देवघर : छात्र चेतना संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में सोनारायठाढ़ी प्रखंड में रविवार को हुई. मगडीहा, सबैजोर व डकाय पंचायत इकाई का गठन किया गया. मगडीहा पंचायत अध्यक्ष के रूप में फकरूद्दीन अंसारी, सचिव रंजीत यादव, सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में गणेश दत्त, उपाध्यक्ष अमित दत्त, सचिव रोहित यादव, संगठन प्रभारी बिटु सिंह, सारवां प्रखंड के डकाय
पंचायत अध्यक्ष के रूप में नंदलाल यादव, उपाध्यक्ष ललन राणा, सचिव सुमन राणा, संगठन प्रभारी पवन कुमार को मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्ष, नगर प्रमुख सुमन कुमार, रितेश भारती ने सबों को शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर सारवां प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, सोनारायठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष संतोष शर्मा, सारठ अध्यक्ष चंद्रीका यादव, निरंजन यादव, पवन हांसदा, सोनू रवानी, सूरज राउत, अामोद यादव, अमित राय, सूरज राय, विकास सिंह, जय प्रकाश राय, कृष्णा यादव, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.