मोहनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत 59 चौकीदारों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. इससे चौकीदारों के समक्ष कई आर्थिक कठनाई उत्पन्न हो गयी है. चौकीदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष ढीकन मिर्धा ने बताया कि पांच माह से उनलोगों को वेतन नहीं मिलने से कर्ज में डूबते जा रहे हैं. कर्ज लेकर राशन खरीदना पड़ रहा है. पिछले कई माह से वेतन का गुहार लगाने पर अंचल कार्यालय द्वारा बार-बार आवंटन नहीं होने का हवाला देकर टाल दिया जाता था.
अब आवंटन प्राप्त होने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. वेतन नहीं मिलने से अब राशन दुकानदार कर्ज भी देने से इनकार कर रहे हैं. अंचल के चौकीदार शिवनारायण मिर्धा, धक्कन ततवा, बलदेव राउत, शिव मिर्धा, हरिसेवक मिर्धा, दामोदर मिर्धा, उपासी देवी व नेवानी महरा आदि ने उपायुक्त से शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है.