22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग, पांच वाहन जब्त

वारदात. रघुनाथपुर गांव की घटना, चार खोखा बरामद शहर से सटे रघुनाथपुर वृता टोला में करीब डेढ़ बीघा जमीन पर मापी के दौरान दो गुटाें में मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर […]

वारदात. रघुनाथपुर गांव की घटना, चार खोखा बरामद

शहर से सटे रघुनाथपुर वृता टोला में करीब डेढ़ बीघा जमीन पर मापी के दौरान दो गुटाें में मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है .
मोतिहारी\तुरकौलिया : शहर से सटे रघुनाथपुर वृता टोला में करीब डेढ़ बीघा जमीन मापी के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट व फायरिंग हुई. करीब आधा दर्जन चक्र गोलियां चली. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है .आक्रोशित ग्रामीणों ने मापी के लिए वाहन से आये लोगों को खदेड़ कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर भाग रहे युवक मनोज उपाध्याय उर्फ आशुतोष को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है जो छौड़ादानो का निवासी बताया गया है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय बिहारी दूबे ने बताया कि उसके 30 कट्ठा जमीन की मापी संग्रामपुर मधुबनी के मुकेश मिश्रा, रूपेश मिश्रा आदि हरवे हथियार से लैश होकर आये और उक्त जमीन का मापी करने लगे . विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो फायरिंग भी उन लोगों के द्वारा की गयी. इस बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गये व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया व एक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. क्षतिग्रस्त वाहनों में एक सफारी व चार स्कार्पियो है. घटना के बाद दोनों गुटों में तनाव है. तनाव को देखते हुए घटना स्थल व आसपास पुलिस को तैनात कर गश्त बढ़ा दी गयी है.
भूमि विवाद को ले तीन की जा चुकी है जान
रघुनाथपुर में जमीनी विवाद को लेकर अक्सर मारपीट होना आम बात हो गयी है. इतना ही नहीं भू-माफिया की यहां किसी न किसी जमीन पर नजर टिकी रहती है. गलत ढंग से किसी तरह कागज बनवा कर भू-माफिया जमीन कब्जा करने की फिराक में लगे रहते हैं. विरोध करने पर भू-माफिया अपराधियों से सांठ-गांठ कर जान भी मारवा देते हैं. जमीनी विवाद में ही
रघुनाथपुर के लैला मियां, गणेश सिंह व गणेश यादव को अपनी जान गंवानी पड़ी है. भू-माफिया के इशारों पर जमीनी झगड़ा को लेकर भाड़े पर आये अपराधियों ने गोली मारकर उक्त लोग को मौत के घाट उतार दिया. इनके अलावे भी कई लोगों को भू-माफिया का शिकार होना पड़ा है.
विवाद के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
घटनास्थल से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किया जब्त
फायरिंग स्थल से बालगंगा व संग्रामपुर के दो गुटों की है जमीन पर दावेदारी
पुलिस पकड़ में आया मनोज उर्फ आशुतोष छौड़ादानो का है रहनेवाला
करीब डेेढ़ बीघे जमीन पर कब्जे को ले हो रही थी मापी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें