11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगापट्टी में मतदान आज

दसवें चरण में होनेवाले चुनाव की तैयारी पूरी, कड़ी रहेगी सुरक्षा योगापट्टी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम व दशवें चरण में होनी वाली मतदान की सारी तैरूारी कर ली गयी है़ सभी बूथों के लिए मतदान कर्मी बक्सा व समाग्री लेकर रवाना हो गये़ बता दें कि योगापट्टी प्रखंड में 30 मई को होने […]

दसवें चरण में होनेवाले चुनाव की तैयारी पूरी, कड़ी रहेगी सुरक्षा

योगापट्टी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम व दशवें चरण में होनी वाली मतदान की सारी तैरूारी कर ली गयी है़ सभी बूथों के लिए मतदान कर्मी बक्सा व समाग्री लेकर रवाना हो गये़ बता दें कि योगापट्टी प्रखंड में 30 मई को होने वाले चुनाव में कुल मुखिया प्रत्याशी 218, सरपंच प्रत्याशी 124 व पंचायत समिति के 238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए है़ वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12,13 व 14 के लिए करीब दो दर्जन प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे है़
आचार संहिता उल्लंघन मामले में कानूनी कार्रवाई : प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ रामानुज कौशिक ने बताया कि चुनाव से संबंधित सारी तैयारी पुन कर ली गयी है़ चुनाव के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस प्रशासनिक की सारी व्यवस्था कर ली गयी है़ मतदाताओं के लिए बूथों पर पेयजल, विद्युत सहित अन्य बुनियादी सुविधा को लैस कर लिया गया है़ कहा कि अशांति फैलाने वाले असामाजिक लोग अगर पकड़े जाते है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ वहीं प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा मतदाताओं को जोर जबरदस्ती मतदान अपने पक्ष में किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी़
चुनाव व काउंटिंग की तैयारी में जुटा प्रशासन
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत राज्य संपोषित उच्च विद्यालय रमपुरवा, मैनाटांड़ में आगामी दो जून से होने वाले मतगणना को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है़ प्रखंड कार्यालय परिसर में अहले सुबह से ही गणना अभिकर्ता पहचान पत्र बनवाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जमे रहे़ बीडीओ सह आरओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गणना अभिकर्ता बनाने के लिए कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है़ इसके लिए चार काउंटर बनाये गये है़
प्रत्येक काउंटर पर चार-चार पंचायतों का गणन अभिकर्ता के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे है़ एक नंबर काउंटर पर डमरापुर, चौहट्टा, बरवा व रामपुर, दो नंबर काउंटर पर भंगहा, इनारवा, सकरौल व पिड़ारी, तीन नंबर काउंटर पर टोला चपरिया, मैनाटांड़, पुरैनिया व मधुरी व चार नंबर काउंटर पर सुखलही, बहुअवा-सगरौवा, लक्ष्मीपुर, एवं बस्ठा पंचायत के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें