19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो टीकाकरण में लापरवाही बरदाश्त नहीं

निर्देश. डीएम व एसपी ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को सदर अस्पताल में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से शिशुओं को खुराक पिला कर किया. सहरसा सिटी : डीएम ने डीआइओ से अभियान की जानकारी लेकर कंट्रोल रूम से जिले […]

निर्देश. डीएम व एसपी ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को सदर अस्पताल में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से शिशुओं को खुराक पिला कर किया.
सहरसा सिटी : डीएम ने डीआइओ से अभियान की जानकारी लेकर कंट्रोल रूम से जिले के प्रोग्राम पदाधिकारी, सीडीपीओ, पीएचसी प्रभारी, पर्यवेक्षिका को फोन से कार्यक्रम की सतत निगरानी की सूचना देने एवं एक संचिका बना कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचित करने का निर्देश दिया.
एसपी ने जिले में अभियान के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या होने पर अविलंब सूचना दें. डीआइओ डॉ संजय सिंह ने बताया कि इस चक्र में बीओपीवी का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुल तीन लाख 27 हजार 925 घरों में चार लाख 29 हजार 916 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर एसीएमओ डॉ एससी दास, डीएस डॉ अनिल कुमार, नशामुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ आरएस राम, नोडल पदाधिकारी डॉ कुमार चन्द्रभूषण, युनिसेफ एसएमसी बंटेश मेहता, मजहरूल हसन, प्रसून कुमार, एमएनइ कंचन कुमारी, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, पंकज झा, दिनेश दिनकर, पंकज शत्रुघन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें