मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर जिले के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को लिखित परीक्षा रविवार को देना पड़ा. डीआरडीए के सभागार में आयोजित अधिकारियों की लिखित परीक्षा में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह स्वयं मौजूद थे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट एवं पूर्णांक 100 अंक में 60 अंक लाना अनिवार्य था.
Advertisement
अधिकारियों को देनी पड़ी लिखित परीक्षा
मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर जिले के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को लिखित परीक्षा रविवार को देना पड़ा. डीआरडीए के सभागार में आयोजित अधिकारियों की लिखित परीक्षा में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह स्वयं मौजूद थे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट एवं पूर्णांक 100 अंक में 60 […]
परीक्षा में गलत उत्तर देने वाले अधिकारियों को निगेटिव अंक देने का भी प्रावधान किया गया था. मतगणना से संबंधित लिए गये विभागीय प्रश्नों में ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच के लिए निर्वाचन के मतों की गणना का परिणाम पत्र का प्रपत्र क्या है. मतगणना कक्ष का नजरी नक्शा बनाने, मतगणना समाप्त होने के बाद किन परिस्थिति में पुनर्मतगणना का आवेदन स्वीकार होगा. मतगणना समाप्त होने के बाद पुनर्मतगणना के आवेदन के संबंध कैसे निर्णय लेना है.
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों को बराबर मत प्राप्त होने पर लाॅटरी निकालने की क्या प्रक्रिया होगी. मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी को अपने अभिरक्षा में कौन से कागजात रखने होंगे. मतगणना के उपरांत वज्रगृह सीलिंग किनके उपस्थित में होगी. मतगणना हॉल में किसको प्रवेश की अनुमति होगी. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने परीक्षा के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा. किसी भी परिस्थिति में अधिकारी किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतगणना नहीं करेंगे. ऐसी शिकायत पाये जाने पर शिकायत जांच में अगर शिकायत की पुष्टि होती है तो उन अधिकारियों के विरुद्ध पंचायत चुनाव अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. अधिकारियों के परीक्षा के दौरान डीडीसी हाकीम प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता पंकज गुप्ता, नरेश झा सभी एसडीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement