12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कोषांग में दो मामलों को निबटाने की तिथि तय

दोनों मामलों के पक्षकारों को दी गयी 12 जून व 17 जुलाई की मोहलत गोड्डा : रविवार को पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोषांग सचिव सह इंस्पेक्टर अरुण राय ने की. बैठक के दौरान उन्होंने दो अहम मामलों की सुनवाई की. बताया कि देवदांड़ थाना के बेलबथान गांव की प्रथम पक्ष की […]

दोनों मामलों के पक्षकारों को दी गयी 12 जून व 17 जुलाई की मोहलत

गोड्डा : रविवार को पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोषांग सचिव सह इंस्पेक्टर अरुण राय ने की. बैठक के दौरान उन्होंने दो अहम मामलों की सुनवाई की. बताया कि देवदांड़ थाना के बेलबथान गांव की प्रथम पक्ष की कंचन कुमारी व दुमका के रहनेवाले द्वितीय पक्ष के अभिषेक मोदी के वादों का निबटारा किया गया. दोनों के पिता आनंद बजाज व शिव कुमार मोदी से इंस्पेक्टर ने काफी देर तक पूछताछ कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.
दोनों पक्षों ने भी अपनी-अपनी परेशानियों को रखते हुए कोषांग सचिव से सोच विचार करने के लिए समय मांगा. सचिव ने 12 जून को कोषांग में मामले की सुनवाई हेतु हाजिर रहने का निर्देश दिया. वहीं एक अन्य मामले में देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिरनाताड़ गांव की करुण देवी व नगर थाना क्षेत्र के गंगटा खुर्द के रहनेवाले भीम कुमार दास के वादों को कोषांग सचिव ने सुनकर दोनों पक्ष के पिता भीम कुमार दास व देवल दास की बातों को सुनने के बाद सचिव ने मामले को निबटाने के लिए 17 जुलाई को सुनवाई हेतु दोनों पक्षों को बुलाया है. मौके पर कोषांग सचिव प्रो. जयकांत ठाकुर, मुजीब आलम, जयप्रकाश यादव, मो. सज्जाद, मो. जीयाउद्दीन आदि उपस्थित थे.
कोषांग में नहीं होती महिला सदस्यों की उपस्थिति: महिला कोषांग में नामित महिला सदस्यों की संख्या करीब सात-आठ है. कोषांग की बैठक में महिला सदस्यों की उपस्थिति नहीं हो रही है. इस कारण कोषांग के पुरुष सदस्यों को वादों के दौरान महिला पक्ष से पूछताछ करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें