मनोहरपुर : मनोहरपुर सीमा से सटे जराईकेला (अोड़िशा राज्य में आता है) में रविवार तड़के सुबह स्थानीय ग्रामीणों व व्यावसायियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए मुख्य बाजार को बंद रखा. साथ ही सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिश्रा थाना के आउट पोस्ट, जराईकेला में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में ओड़िशा क्षेत्र में झारखंड सीआरपीएफ के हस्तक्षेप की जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
क्या है पूरा मामला
शनिवार की रात पान दुकान मालिक रोहित पंडा व जराईकेला निवासी किशन सिन्हा के बीच किसी बात लेकर झगड़ा हो गया. इस पर किशन ने जराईकेला कैंप में फोन कर सीआरपीएफ के 174/ई के जवानों को बुला लिया. इसके बाद चार की संख्या में सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और रोहित को कैंप ले गये. मामले की सूचना ओड़िशा पुलिस के बिश्रा थाना ओपी (जराईकेला ओपी) को नहीं दी गयी. मालूम हो कि घटना स्थल अोड़िशा राज्य के अंतर्गत आता है. इसके बाद रात के वक्त रोहित के पिता अशोक पंडा समेत परिवार के अन्य सदस्य जराईकेला कैंप पहुंचे और रोहित को छुड़ा कर ले आये. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने दूसरे दिन बाजार बंद रखा. इस मामले सीआरपीएफ के जवानों से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पायी.