13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में सिताब दियारा आयेंगे मुख्यमंत्री

मिलेगी सैगात. संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू छपरा (सारण) : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले माह लोकनायक जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा के दौरे पर आयेंगे. हालांकि अभी तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. सिताब दियारा के क्रांति मैदान में […]

मिलेगी सैगात. संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू

छपरा (सारण) : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले माह लोकनायक जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा के दौरे पर आयेंगे. हालांकि अभी तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. सिताब दियारा के क्रांति मैदान में लोकनायक जेपी के स्मारक का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री श्री कुमार के आगमन की संभावना है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर
तथा डीआइजी अजीत कुमार राय सिताब दियारा का दौरा कर चुके हैं. इस संबंध में रिविलगंज के अंचल पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. लोकनायक जेपी के पैतृक गांव लाला टोला सिताब दियारा को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने की सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना को सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है और इसके लिए भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है.
क्या है उद्देश्य : बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित सिताब दियारा लोकनायक जेपी की जन्मस्थली है. लेकिन, सीमा पर स्थित बलिया जिले के कोड़हरा नवबरार गांव में जयप्रकाश नगर के रूप में एक गांव विकसित किया गया है. लोकनायक जेपी का जन्मस्थान मूल रूप से बिहार के सिताब दियारा के लाला टोला में है, जिसका अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर ही लाला टोला में कई महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति दी गयी है.
बाढ़ व कटाव से है त्रस्त : सिताब दियारा के ग्रामीण बाढ़ व कटाव से त्रस्त हैं. कई वर्षों से लगातार सिताब दियारा में सरयू व गंगा नदी का कटाव हो रहा है. गंगा नदी का कटाव तो थम गया है, लेकिन सरयू नदी का कटाव कई वर्षों से जारी है. बाढ़ व कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. बाढ़ व कटाव की मुख्य वजह सरयू नदी की धारा में दिशा परिवर्तन है. पश्चिम से पूरब की ओर बहनेवाली सरयू नदी की धारा दक्षिण दिशा में मुड़ गयी है. सिताब दियारा गांव सरयू नदी के दायें तट पर है. इस वजह से कटाव हो रहा है.
ये कार्य हैं प्रस्तावित
लोकनायक जयप्रकाश नारायण का स्मारक
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पुस्तकालय
अतिथि गृह सह विश्रामालय
संग्रहालय
सभागार
पहले से सिताब दियारा में है
हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज
जयप्रभा महिला अस्पताल
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
प्रथमिक विद्यालय
मध्य विद्यालय
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जलमीनार
पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन
सभी टोले को जोड़ने के लिए सड़कें
बांध से गांवों को जोड़ने के लिए एप्रोच बांध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें