9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला चोरी मामले में सात पर मामला दर्ज

जब्त हाइवा. टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला चोरी मामले का उदभेदन टंडवा पुलिस ने कर किया है. इस मामले में पुलिस ने सीसीएलकर्मी व गार्ड समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. हाइवा मालिक विराज साव, चालक कृष्णा साव, लोडर मालिक, लोडर चालक शंकर गुप्ता, सीसीएल के लोडिंग सुपरवाइजर चांद बाबू, सीसीएल गार्ड […]

जब्त हाइवा.
टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला चोरी मामले का उदभेदन टंडवा पुलिस ने कर किया है. इस मामले में पुलिस ने सीसीएलकर्मी व गार्ड समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है. हाइवा मालिक विराज साव, चालक कृष्णा साव, लोडर मालिक, लोडर चालक शंकर गुप्ता, सीसीएल के लोडिंग सुपरवाइजर चांद बाबू, सीसीएल गार्ड टेकलाल गंझू व एस गंझू शामिल हैं.
पुलिस ने आम्रपाली से कोयला लदे हाइवा को गुरुवार को जब्त किया था. इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए मामले का खुलासा किया. थाना प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि आम्रपाली में जब्त हाइवा पर लोडर नंबर 19 (जेएच 13 सी 1026) से कोयला बिना लोडिंग स्लिप से लोड किया गया था. पुलिस ने हाइवा मालिक विराज साव व शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाइवा में कोयला लोड करनेवाले लोडर को भी जब्त किया गया.
किसानों को मिला पंप सेट
सिमरिया.बगरा पंचायत के गोठाई गांव के पांच किसानों के बीच पांच पंप सेट का वितरण किया गया. सभी किसानों को टूएचपी का पंप सेट दिया गया है.पंप सेट लेनेवालों में गणेश यादव, आदित्य यादव, सुरेश यादव, बालो यादव व निर्मल यादव शामिल हैं. मौके पर मुखिया सरोज गंझू व बीपीएम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें