भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में 111 गांवों के अलावा प्रखंड के कई और गांवों को भी शामिल किया जायेगा. अभी तक जिले के सबौर, नाथनगर, गोराडीह और जगदीशपुर के क्षेत्र को शामिल करने का प्रस्ताव था. शनिवार को डीएम आदेश तितरमारे, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह,
डीसीएलआर सहित कई अधिकारियों ने इस क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण में तय हुआ कि अब कजरैली और चंपानाला के आगे के कुछ गांव को भी निगम के दायरे में लाया जायेगा. शनिवार के निरीक्षण में यह भी तय हुआ कि जगदीशपुर ब्लॉक के कुछ पीछे तक के गांव को इसमें शामिल किया जायेगा. टीम ने सबौर के कई क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया.
कजरैली भी आयेगा…
साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों काे भी देखा. निरीक्षण के बाद यह भी बात सामने आयी कि सबौर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को निगम क्षेत्र के दायरे में शामिल नहीं किया जायेगा. टीम ने इन क्षेत्रों का तीन घंंटे तक निरीक्षण किया.
सबौर का कटाव क्षेत्र निगम क्षेत्र में शामिल नहीं होगा
जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, डीसीएलआर सहित कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की खाली जमीन पर बनेगा शहरी क्षेत्र का नया आशियाना
15 दिन बाद भेजी जायेगी रिपोर्ट
निगम में शामिल होनेवाले नये गांवों को जोड़ने के लिए फिर से प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इन सभी का एक नक्शा भी तैयार किया जायेगा. प्रस्तावित नये नगर निगम क्षेत्र का नक्शा तैयार होने के बाद डीएम और नगर आयुक्त उसे स्वीकृति प्रदान कर नगर विकास विभाग को भेजेंगे. इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगेगा.