Advertisement
गरीबों के प्रति समर्पित है मोदी सरकार
केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर कलराज मिश्र ने कहा पटना : द्रीय लघु, सुक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह गरीबों के प्रति समर्पित है. गरीबों के कल्याण और उनकी आर्थिक सुरक्षा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है. पिछले दो साल में […]
केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर कलराज मिश्र ने कहा
पटना : द्रीय लघु, सुक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह गरीबों के प्रति समर्पित है. गरीबों के कल्याण और उनकी आर्थिक सुरक्षा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है. पिछले दो साल में देश की छवि पूरी दुनिया में बदली है.
बिहार का केंद्र सरकार ने खास ख्याल रखा है. दो साल के पूरा होने पर देश में 200 जगहों पर विकास पर्व मनाया जा रहा है. श्री मिश्र शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय , पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार व वरिष्ठ नेता नेता नंदकिशोर यादव सहित अरुण सिन्हा, सूरजनंदन कुशवाहा, संजय मयुख, नितीन नवीन, संजीव चौरसिया व संजय टाइगर मौजूद थे. मिश्र ने कहा कि मुद्रा योजना, जनधन योजना सहित अन्य योजनाओं से गरीबों को अर्थिक सुरक्षा मिली.
पिछले दो साल में मोदी सरकार ने जो कर दिखाया वैसा आजतक कोई सरकार नहीं कर पायी थी. उन्होंने विस्तार से मोदी सरकार की योजनाओं और दो साल की उपलब्धियों तथा उसमें बिहार की भागीदारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा,मोदी सरकार ने समाज के हर तबके के बारे में सोच रखा है. विश्व में भारत की छवि बदली है. भारत के विकास का चर्चा हो रही है. पहले भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी. दो साल में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा.
कालाधन लाने से सवाल पर श्री मिश्र ने कहा कि इसके लिये कड़े कानून बनाये गये हैं. विदेशों से कालाधन लाने मे कानूनी अड़चनों को दूर किया जा रहा है.
मोदी सरकार में दो साल में बिहार को जो मिला
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना- 4721653 लाभार्थी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- 1325271 लाभार्थी
अटल पेंशन योजना- 257995 लाभार्थी
जनधन योजना- 2.2 करोड़ लाभार्थी के खाता में 2342.40 करोड़
मुद्रा योजना- 2688019 लाभार्थी
मुद्रा योजना- 2688019 लाभार्थी को 7712.54 करोड़
स्वच्छ भारत अभियान – 592495 शौचालय
– 6 मृदा परीक्षण प्रयोगशाला
– चंपारण में मधुमक्खी विकास केंद्र
– राजेंद्र कृषि विवि. को केंद्रीय विवि का दर्जा
– -दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवा
– सुकन्या समृद्धि योजना- 266432 खाता में 82.18 करोड़
– एम्म सरीखा एक और संस्थान
– दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में बिहार को 5856.36 करोड़
-राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 7500 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement