10वीं का िरजल्ट . सफल छात्रों को बधाई
दरभंगा : सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गयी. शास्त्री नगर एकमी रोड के सुरभि सुमन ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. उसके पिता चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं माता ममता गुप्ता ने प्रसन्नता जताते हुए बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय-1 की छात्रा ईशा मिश्रा ने सीबीएसइ बोर्ड में सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. इसी स्कूल के शिक्षक वरूण कुमार मिश्रा एवं गृहिणी आरती मिश्रा ने अपनी पुत्री की सफलता पर बताया कि ईशा आइआइटी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. ईशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,
परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है. मो दानिश एकबाल ने भी इस परीक्षा में सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. मो परवेज एवं नहीद परवीन के पुत्र दानिश की सफलता से परिवार गदगद है. घनश्याम कुमार झा एवं पिंकी झा के पुत्र राहुल कुमार झा ने भी सीजीपीए 10 प्राप्त किया है
ओमेगा स्टडी सेंटर के ढेर सारे बच्चों ने पायी सफलता
ओमेगा स्टडी सेंटर में पढ़नेवाले 90 प्रतिशत बच्चों के सीजीपीए 10 प्राप्त करने का दावा संस्थान ने किया है. संस्थान के सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि स्कूल के साथ-साथ ओमेगा स्टडी सेंटर से भी ढेर सारे छात्र-छात्राएं तैयारी करते थे. इसमें 90 प्रतिशत बच्चों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किये हैं, जबकि 10 प्रतिशत बच्चे 9 सीजीपीए से उपर स्कोर प्राप्त किया है. इसमें सिद्धिदात्री झा, अदिति सिंह, आस्था कुमारी, प्राची झा, स्नेहा दारूका, अनन्या अग्रवाल, अरमस हाशमी, सिद्धार्थ गौतम, रवि कुमार, समसुल होदा, आदर्श शामिल हैं.
छात्रों की सफलता से स्कूल गदगद : रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल लहेरियासराय के कुल 81 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें प्रणव झा, सौरभ शेखर, पंकज कुमार, आशु अभिनव, आराधना सिंह, अभिजीत जशराज ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया, जबकि 22 छात्र-छात्राओं को सीजीपीए 9 प्राप्त हुआ है. विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार एवं प्राचार्य आरडी सिंह ने सफल छात्र-छात्रओं को बधाई दी.
होली मिशन स्कूल के 28 छात्रों ने प्राप्त किये सीजीपीए 10
होली मिशन स्कूल लहेरियासराय एवं बहेड़ी के 28 छात्र-छात्राओं ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है. इसमें अभिषेक कुमार झा, लव कुमार, कुश कुमार, शिवानी कुमारी, दीक्षा सुमन, अंजली, स्वर्णिम स्वराज, मयंक कुमार, आदर्श कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, स्नेहल वत्स, प्रिंस कुमार, मुरारी कुमार झा, शुभम कुमार चौधरी, गौतम कुमार मिश्रा, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, साक्षी कुमारी, राहुल राज, प्रीति कुमारी, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिकेत कुमार साह, जर्राफसम अंजूम, मृणाल सावर्ण, कुणाल साही आदि शामिल है. विद्यालय के निदेशक रंजीत प्रसाद ने बताया कि छात्रों की सफलता से विद्यालय परिवार गदगद है. उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. प्राचार्य शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि 73 छात्र-छात्राओं को सीजीपीए 9.5 से उपर प्राप्त हुआ है.