मधुबनी : विगत तीन मई से मधुबनी से दिल्ली के लिए शुरू हुई बस परिचालन सेवा से कुल 768 लोगों ने यात्रा किया है.
Advertisement
16 दिनों में किया 11.20 लाख का व्यवसाय
मधुबनी : विगत तीन मई से मधुबनी से दिल्ली के लिए शुरू हुई बस परिचालन सेवा से कुल 768 लोगों ने यात्रा किया है. शिव भोलेनाथ ट्रेवल्स नामक बस ने पिछले 16 दिनों में 11 लाख 20 हजार रुपये का व्यवसाय किया है. पिछले 16 दिनों में अप एंड डाउन निजी एयर कंडिशनर बस सेवा […]
शिव भोलेनाथ ट्रेवल्स नामक बस ने पिछले 16 दिनों में 11 लाख 20 हजार रुपये का व्यवसाय किया है. पिछले 16 दिनों में अप एंड डाउन निजी एयर कंडिशनर बस सेवा के तहत कुल 768 लोगों ने दिल्ली से मधुबनी एवं मधुबनी से दिल्ली का सफर किया है.
शहर के गंगासागर चौक से नागलोई दिल्ली के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और बुधवार को खुलने वाली बस सेवा को लोगो ने हाथों हाथ लिया है. पिछले 16 दिनों में ही जिस प्रकार से बस सफर का आनंद यात्रियों ने उठाया है और कंपनी ने व्यवसाय किया है उससे यात्रियों के साथ साथ बस मालिक भी उत्साहित हैं. लगन के समय में जब कई लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रहा है ऐसे में इस बस सेवा ने उन लोगों को काफी राहत प्रदान की है.
मधुबनी से दिल्ली के लिए मंगल और शुक्रवार को जबकि दिल्ली के नागलोई से मधुबनी के लिए बुध और रविवार को बस खुलती है. सुविधाओं से लैस इस सुसज्जित में 44 स्लीपर और चार बैठने की सीट है. स्लीपर का किराया प्रति यात्री डेढ़ हजार और सीट का एक हजार रुपये रखा गया है. आने जाने के निर्धारित अब तक के सोलह दिनों में इस कंपनी ने 70 हजार प्रति दिन की दर से ग्यारह लाख बीस हजार रुपये का व्यवसाय किया है.
बस कंपनी के मालिक संतोष कुमार झा ने बताया कि रेल टिकट लेने में एजेंटों द्वारा की जा रही टिकट की ब्लैक मेलिंग और पहुंचने के टाइमिंग में जारी लेट लतीफी से हो रही
कठिनाई के कारण दिल्ली जाने और वहां से आने वाले लोगों की पहली पसंद यह बस बन गयी है. उन्होंने
बताया की बस खुलने से एक दिन पहले ही सीट बुक हो
जाती है. बस बाइस घंटे में िदल्ली पहुंचाती है.
श्री झा ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ और आकर्षण देखकर लगता है कि इस तरह की सेवा यदि और कोई बस कंपनी शुरू करे तो भी भीड़ से निजात नहीं मिलेगी.
िदल्ली बस सेवा ने पकड़ी रफ्तार
16 दिनों में 768 यात्रियों को दी सेवा
गोलीबारी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
कार्रवाई. चार आरोपित को भेजा गया जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement