10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी व बोचहां में कल होगा मतदान सामग्री वितरण के दौरान मुशहरी में अफरातफरी

बोचहां/मुशहरी : शनिवार की शाम प्रचार समाप्त हो गया. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. जुलूस निकाले. नुक्कड़ सभाएं की. इसके साथ ही प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क में जुट गये. चुनाव के दिन घूमने के लिए कागजात बनवाने की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में लगी रही. यहां मुखिया के लिए 295, पंसस के […]

बोचहां/मुशहरी : शनिवार की शाम प्रचार समाप्त हो गया. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. जुलूस निकाले. नुक्कड़ सभाएं की. इसके साथ ही प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क में जुट गये. चुनाव के दिन घूमने के लिए कागजात बनवाने की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में लगी रही.

यहां मुखिया के लिए 295, पंसस के 321, सरपंच के 154, पंच के 566 व वार्ड सदस्य के 1464 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 2 लाख 18 हजार 66 मतदाता करेंगे. बोचहां प्रखंड की बीस पंचायतों में कुल 2125 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें मुखिया पद के लिए 234, सरपंच के 115, पंसस के 205, वार्ड सदस्य के 1014 व पंच के 497 प्रत्याशी शामिल हैं. बोचहां प्रखंड मुख्यालय व मुशहरी के ईटीसी मैदान में मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. बोचहां के आरओ सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पीओ को 12 सौ, पी वन व पीटू को नौ सौ तथा पी थ्री को छह सौ की दर से दिया गया.

मोतीपुर, पारू व मीनापुर के सात बूथों पर पुनर्मतदान
प्रभात खबर टोली : तीन प्रखंडों की सात बूथों पर शनिवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मोतीपुर व पारू के तीन-तीन व मीनापुर के एक बूथ पर मतदान हुआ. मोतीपुर. बरजी पंचायत के तीन मतदान केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी चौकसी में पुनर्मतदान हुआ. आंधी-पानी के बाद भी कुल 75 फीसदी मत पड़े. सुरक्षा व्यवस्था केा लेकर बरूराज, मोतीपुर, कथैया पुलिस तैनात रही. आरओ आइएएस डॉ आदित्य प्रकाश जायजा लेते रहे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरजी के मतदान केन्द्र संख्या 328, 329 और 330 पर मतदान हुआ. सुरक्षा में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, बरूराज थानाध्यक्ष प्रमोद राय, कथैया थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, जीपीएस वैद्यनाथ प्रसाद सिंह लगे रहे.
पारू. खुटाही पंचायत में तीन बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. कुल 68 फीसदी मत पड़े. आरओ रत्नेश कुमार, सीआई बीसी लाल व थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज गश्त करते रहे. इस दौरान बूथ नंबर 11 पर फर्जी मतदाता की आशंका में दाउदपुर के चंदन कुमार को हिरासत में लिया गया. जांच के बाद शाम में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बूथ नं 110 पर 542 में से 358, मध्य विद्यालय खेदड़पूरा पूरवी भाग बूथ न 111 पर 486 में से 337 व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 के 115 नंबर बूथ पर 315 में से 224 मतदाताओं ने वोट डाले.
मीनापुर. गोरिगामा पंचायत के सलेमापुर बूथ संख्या 359 पर सुबह के सात बजे एकमात्र वार्ड सदस्य के लिए मतदान शुरू हुआ. वोटरों की कतार लगी रही. अस्सी वर्षीय हीरालाल सहनी अपनी पत्नी अनारकली के साथ वोट गिराने पहुंचे. हीरालाल कहते हैं कि वोट तो सभी योग्य नागरिक को हर हाल में डालना चाहिए. उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच महिलाएं वोट डालने पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें