अमरीका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में पहली बार ऐसा सुपर बग मिला है जिस पर सभी ज्ञात एंटीबायोटिक्स बेअसर हैं.
एक महिला पर ये मामला सामने आया है. ये महिला ई-कोलाई बैक्टीरिया से संक्रमित पाई गई. ये एंटीबायोटिक कोलिस्टिन का प्रतिरोधक है.
सुपरबग ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते हैं. इन पर एंटीबायोटिक्स का असर नहीं होता.
अमरीका के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी थॉमस फ्रेडेन का कहना है कि अब वह दिन दूर नहीं जब एंटीबायोटिक पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.
थॉमस अमरीकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के मुखिया भी है.
इससे पहले सुपरबग कनाडा, दक्षिण अमरीका, अफ्रीका और यूरोप में भी पाए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)