जमशेदपुर:शहर के अपार्टमेंट व भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग व वाटर हार्वेस्टिंग की जांच दूसरे दिन भी जारी रही. जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में जांच के लिए अलग-अलग टीमों ने 15 अपार्टमेंट की जांच की. इसमें यह पता चला कि जुगसलाई के तापड़िया अपार्टमेंट को छोड़कर जमशेदपुर अक्षेस में 11 अौर जुगसलाई में तीन फ्लैटों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.
उधर, जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने पुराना सीतारामडेरा अौर न्यू ले आउट इलाके के फ्लैटों की जांच में कि यहां वाटर हार्वेस्टिंग के लिए पहले से कोई इंतजाम नहीं किया गया था.
इस संबंध में पूछने पर वाटर हार्वेस्टिंग का काम शुरू करने की बात कही गयी. प्रशासन अब वाटर हार्वेस्टिंग का काम शुरू नहीं करने वाले अपार्टमेंटों को नोटिस जारी करेगा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर झारखंड बिल्डिंग वायलॉज 2016 के तहत जुर्माना लगाया जायेगा.
अपार्टमेंट में वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम किया जा रहा है. हालांकि एक स्थान को छोड़कर सभी जगहों पर काम शुरू हो गया है. एक-एक अपार्टमेंट की जांच की जा रही है. नियम का अनुपालन नहीं करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सुरेंद्र प्रसाद, विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नप
सोनारी, सीतारामडेरा समेत आस-पास इलाके में वाटर हार्वेस्टिंग की जांच की गयी, अधिकांश जगहों पर काम शुरू किया गया है, हालांकि वाटर हार्वेस्टिंग के लिए क्या अौर कैसे काम बेहतर तरीके से करना है, इस जानकारी का अभाव है.
मनोजलाल दास, टैक्स दरोगा,
जमशेदपुर अक्षेस.