12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदौनी निवासी एहसान आलम ने अपराधियों को रुपये से भरा बैग छीनने के प्रयास को किया असफल

नवादा (सदर) : शहर के भीड़-भाड़ वाले पुरानी कचहरी रोड में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूटने का असफल प्रयास किया. परंतु सूझ-बूझ के कारण रुपये बच गये जानकारी के अनुसार, शहर के भदौनी निवासी एहसान आलम घर के काम के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो […]

नवादा (सदर) : शहर के भीड़-भाड़ वाले पुरानी कचहरी रोड में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूटने का असफल प्रयास किया. परंतु सूझ-बूझ के कारण रुपये बच गये
जानकारी के अनुसार, शहर के भदौनी निवासी एहसान आलम घर के काम के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे, इसी दौरान भीड़ भाड़ वाले पुरानी कचहरी रोड में पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने एहसान आलम के हाथ में रहे दो लाख रुपये से भरे थैला को छीनने का प्रयास किया. परंतु एहसान आलम ने अपराधियों से लड़ते हुए अपना थैला लूटने से बचा लिया. थैला पकड़ कर अपराधी बाइक से ही आगे बढ़ रहे थे. लेकिन, एहसान आलम उसे छोड़ नहीं और अपराधियों को थैला छोड़ कर भागना पड़ा. इस क्रम में एहसान आलम को थोड़ी खरोंच भी शरीर में आयी है.
शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. घटना को अंजाम देने में विफल रहे अपराधी बाइक से ही नटराज सिनेमा रोड में फरार हो गये. इस दौरान दुखद पहलू यह रहा कि घटना के दौरान रुपये रखे व्यक्ति बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे, परंतु कोई भी दुकानदार या अन्य लोग सामने नहीं आये. दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें