11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल परिवारों को नहीं मिला गैस कनेक्शन

नवादा (सदर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के बीपीएल परिवारों के लिए नि:शुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुरुआत एक मई से देशभर में की गयी है. परंतु 27 दिन बीत जाने के बाद भी जिले के बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिल […]

नवादा (सदर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के बीपीएल परिवारों के लिए नि:शुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुरुआत एक मई से देशभर में की गयी है. परंतु 27 दिन बीत जाने के बाद भी जिले के बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है.
विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा इस संबंध में गैस एजेंसी संचालकों को स्पष्ट दिशा निर्देश उपलब्ध नहीं कराये जाने व बीपीएल सूची उपलब्ध नहीं करने के कारण इस योजना की शुरुआत 27 दिनों बाद नहीं हो पायी है. हालांकि, जिले के विभिन्न गैस एजेंसियों की ओर से बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ देने के लिए उनके कागजात की जांच कर सूची बद्ध किया जा रहा है. ऐसे में लाभ प्राप्त करनेवाले बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ पाने के लिए अभी से इंतजार कर रहे है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में मिलेगा नि:शुल्क गैस कनेक्शन : केंद्र सरकार की बीपीएल परिवारों के लिए लाभकारी इस योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हैं.
इस योजना के लिए लाभुक का नाम, बीपीएल परिवार की सूची में होना आवश्यक है. साथ ही लाभुक का आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर आवश्यक है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत कनेक्शन महिला बीपीएलधारी के नाम से ही होना है. पहले से गैस कनेक्शन ले रखे लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. बीपीएल सूची में पति-पत्नी दोनों का नाम होने पर भी महिला के नाम से ही रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है.
पहले चरण में गैस एजेंसियों द्वारा कनेक्शन चार्ज के साथ-साथ रसोइ गैस व चूल्हा भी ऐसे उपभोक्ता को नि:शुल्क दिया जाना है. एक साल तक सरकार से प्राप्त होनेवाले रसोई गैस की सब्सिडी राशि से ही चूल्हा व कनेक्शन राशि का समायोजन किया जायेगा. एक साल के बाद से ऐसे बीपीएल उपभोक्ताओं को उनके खाते में सब्सिडी राशि भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें