22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेल के बेजा इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई

अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस खंगाल रही अपराध की कुंडली, जमानत होगी रद्द थानों में हाजिरी लगाने समेत होगी अन्य कड़ी कार्रवाई एसपी ने जारी किया आदेश पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान शुरू कर दिया है. पूर्व में अपराध के क्षेत्र में सक्रिय रहे लोगों और आपराधिक चरित्र से जुड़े लोगों की […]

अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस खंगाल रही अपराध की कुंडली, जमानत होगी रद्द
थानों में हाजिरी लगाने समेत होगी अन्य कड़ी कार्रवाई
एसपी ने जारी किया आदेश
पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान शुरू कर दिया है. पूर्व में अपराध के क्षेत्र में सक्रिय रहे लोगों और आपराधिक चरित्र से जुड़े लोगों की जन्मकुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है. एसपी ने सभी थानों से रिपोर्ट मांगी है. आवश्यक होने पर जमानत रद्द करने, थानों में हाजिरी सहित अन्य कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद पुलिस दबाव में आ गयी थी और उस पर तरह-तरह के आरोप लगाये गये. फिर इस हत्याकांड के खुलासे में पुलिस का कड़क अंदाज देखने को मिला.
इसी का परिणाम था कि इस मामले में हर मुमकिन कार्रवाई की गयी. मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से मुलाकात करने पहुंचे 63 मुलाकातियों को हिरासत में लेना और उनके 39 मोबाइलों को जब्त करना एक बड़ा कदम था. ठीक इसके अगले दिन पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को मंडल कारा से भागलपुर केंद्रीय कारा स्थानांतरित कर दिया गया. इसके ठीक अगले दिन पूर्व सांसद के सहयोगी रहे मंडल कारा में बंद सात कुख्यातों को भी सीवान जेल से अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया.
हत्याकांड के 12 दिनों के भीतर राजदेव हत्याकांड के खुलासे और इसमें पांच शूटरों की गिरफ्तारी व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद होने से पुलिस उत्साह से लबरेज दिख रही है. वहीं, एसपी ने भी अपने कड़क तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. एसपी ने कुख्यात अपराधियों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व पूर्व में अपराध में संलग्न रहे कुख्यातों की जन्मकुंडली खंगाली जा रही है. एसपीने सभी थानों को आदेश जारी कर दिया है.
थानावार खंगाली जा रही कुंडली : आपराधियों की थानावार कुंडली खंगाली जा रही है. इसमें वैसे अपराधी शामिल किये गये हैं, जो पूर्व में अपराध के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और वर्तमान में बेल पर छूटे है. थानाध्यक्षों से उनकी वर्तमान रिपोर्ट और लोकेशन मांगा गया है.
वैसे आपराधिक चरित्र के लोग जो घर से बाहर है और वे जमानत पर है, उनकी वर्तमान स्थल की कार्रवाई रिपोर्ट व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
जमानत रद्द करने की भी होगी कार्रवाई : बेल पर छूटे बदमाश अगर इसका बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं और अपराध की दुनिया में अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं या इसकी आशंका है, तो इनकी सूची बना कर इनकी जमानत रद्द करने की कार्रवाई पुलिस करेगी. साथ ही जमानत पर छूटे वैसे लोग, जो लंबे समय से बाहर हैं और वकील के माध्यम से जैसे-तैसे अपनी हाजिरी लगवा रहे हैं, उनको भी चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
अपराधियों का डाटा बेस होगा तैयार: सभी थानों को अपराधियों का डाटा बेस तैयार कर समर्पित करने का आदेश एसपी ने दिया है. साथ ही अलग से वैसे अपराधियों की सूची मांगी गयी है, जो कानून व्यवस्था व समाज के लिए खतरा हैं. ऐसे लोगों को संबंधित थानों में हाजिरी लगाने का आदेश पारित किया जायेगा.
क्या कहते हैं एसपी
पूरे जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. सभी थानों से अपराधियों का डाटा बेस मांगा गया है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें