Advertisement
मॉनसून के पहले जल संचयन की व्यवस्था करें
भवनाथपुर (गढ़वा) : गढ़वा उपायुक्त सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया़ इसके लिए अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित की गयी थी़ सुबह छह बजे ही अधिकारियों की टीम भवनाथपुर के लिए रवाना हो गयी थी़ इस मौके पर भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में […]
भवनाथपुर (गढ़वा) : गढ़वा उपायुक्त सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया़ इसके लिए अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित की गयी थी़ सुबह छह बजे ही अधिकारियों की टीम भवनाथपुर के लिए रवाना हो गयी थी़
इस मौके पर भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की व लोगों की समस्याएं भी सुनी़ प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सुखाड़ की समस्या को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जल संचयन की योजना पर काम करनी है. उन्होंने कहा कि मॉनसून शुरू होने के पहले डोभा का निर्माण कार्य पूरा कर लें. डोभा का निर्माण सही जगह पर हो इसका भी ख्याल रखने की जरूरत है. बैठक में चपरी के मुखिया चंद्रकेतु चौबे ने सिंघीताली में 1932 में बने बड़े तालाब की जीर्ण-शीर्ण अवस्था से उपायुक्त को अवगत कराया़
उन्होंने कहा कि यदि इसका जीर्णोद्धार हो जाये, तो सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी़ मकरी पंचायत की मुखिया अब्दुल्लाह अंसारी ने कड़िया में लघु सिंचाई से बनाये गये बियर निर्माण के जीर्णोद्धार की मांग की़ उन्होंने कहा कि डोभा के अलावा तालाब का निर्माण भी होना चाहिए.
उन्होंने महूलनिया डैम का निर्माण करने व बरवारी में मुडली बांध का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी़ इसी तरह भवनाथपुर की मुखिया मधुलता देवी ने बुका में बांध निर्माण में गेट लगाने, अरसल्ली के मुखिया गोपाल यादव ने गेट लगाने, सीएसपी सेंटर में अनियमितता की शिकायत रखी़
इस पर उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे इसकी जांच कर इस पर कार्रवाई करें. कैलान के मुखिया राजकिशोर सिंह ने फूलवार गांव की पहाड़ी पर गरम पानी का सोता निकलने की बात उपायुक्त को बतायी़ इस पार उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे इसे पर्यटन स्थल बनाने संबंधित प्रस्ताव बनाकर भेजे़ं इस अवसर पर उत्तरी के मुखिया प्रेमशीला देवी, बनशानी की मंजू देवी, बीडीसी हीरा प्रसाद यादव व बीडीओ शशिभूषण वर्मा आदि उपस्थित थे़
महिलाओं ने दहेज प्रथा की समस्या रखी
इस मौके पर पहुंची भवनाथपुर पंचायत की महिलाओं ने उपायुक्त के समक्ष कई समस्याएं रखी, इसमें दहेज प्रथा पर रोक लगाने की मांग भी शामिल है. भवनाथपुर की प्रियंका गुप्ता ने कहा कि मुसलिम समुदाय से सीख लेते हुए सभी जाति धर्म के लोगों को दहेज प्रथा का विरोध करना चाहिए उपायुक्त ने इस पर उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया़ ढिकुलिया के ग्रामीणों ने उपायुक्त से राशन नहीं मिलने की शिकायत की़ साथ ही कुछ लोगों ने सरकारी चापानल लगाने में अनियमितता बरतने की भी शिकायत की़
उपायुक्त ने चटनिया डैम का निरीक्षण किया
जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद उपायुक्त ने कवलदाग में बियर निर्माण के स्थल व केतार के चटनिया डैम का निरीक्षण किया़ उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मॉनसून से पहले चटनिया डैम के नहर की मरम्मत करा ली जायेगी़ साथ ही कवलदाग बियर को गहरा कराया जायेगा़ इसके लिए लघु सिंचाई विभाग की राशि का उपयोग किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि बारिश से पहले पानी रोकने के सभी उपाय किये जायेंगे़ जब तक बारिश की पानी नहीं रुकेगी, जलस्तर में बढ़ोतरी नहीं होगी़
उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में किये गये विकास कार्यों व चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारी जो रिपोर्ट सौंपेंगे, उस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़ इस अवसर पर नगरऊंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement