Advertisement
बाहर का दवा लिखते हैं चिकित्सक
गुमला : जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष हीरा साहू, सदस्य गायत्री देवी, अनूपचंद्र अधिकारी व भाजपा एसटी मोरचा की अध्यक्ष शकुंतला उरांव ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपाध्यक्ष व सदस्यों ने महिला, पुरुष, शौचालय, प्रसव कक्ष व रसोई घर का भ्रमण कर मरीजों से सदर अस्पताल में मिलने वाली […]
गुमला : जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष हीरा साहू, सदस्य गायत्री देवी, अनूपचंद्र अधिकारी व भाजपा एसटी मोरचा की अध्यक्ष शकुंतला उरांव ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण में उपाध्यक्ष व सदस्यों ने महिला, पुरुष, शौचालय, प्रसव कक्ष व रसोई घर का भ्रमण कर मरीजों से सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. दवाओं के संबंध में वार्ड के अधिकतर मरीजों ने उपाध्यक्ष से सिर्फ बाहरी दवाएं चिकित्सक द्वारा लिखे जाने की शिकायत की. यहां तक की मरीजों को बेड सीट भी नहीं देने का मामला प्रकाश में आया. उपाध्यक्ष ने वार्ड इंचार्ज से पूछताछ कर बेड सीट मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसके बाद मरीजों को प्रत्येक दिन मिलने वाली भोजन की जानकारी सीएस डॉ जेपी सांगा से ली. उपाध्यक्ष ने एचएम से मरीजों को मिलने वाले भोजन की क्वालिटी चेक करने की बात कही. साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहीं. वहीं शौचालय निरीक्षण में डस्टबिन में कचरा भरा देख कर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष भड़क उठे. इसे दुरुस्त करने को कहा़ मौके पर हरिदास राम, डीएमओ डॉ प्रदीप कुमार लिंडा, लिपिक सुकरा उरांव, एचएम सुभाषिनी चंद्रिका व अनूप गुप्ता सहित कई कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement