पटना : बिहार दौरे पर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नीतीश-लालू की जोड़ी को जमकर कोसा. विजयवर्गीय ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि अगर देश में लोकसभा और विधानसभा के अलावा पंचायत चुनाव भी साथ हो तो देश का विकास तेजी से हो सकता है. विजयवर्गीय ने ऐसा होने पर सही रूप से विकास होने की बात कही. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर लालू-नीतीश की जोड़ी पर जमकर हमला बोला.
बजरंग दल को बदनाम किया जा रहा-कैलाश
विजयवर्गीय ने ट्रेनिंग कैंप के मसले पर जवाब देते हुए कहा कि बजरंग दल को ट्रेनिंग कैंप के बहाने कुछ लोग निशाने पर ले रहे हैं. बजरंग दल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ऐसा करने वालों को दूसरी मानसिकता का व्यक्ति करार दिया. राजधानी पटना में आयोजित विकास पर्व के कार्यक्रम में भाग लेने आये विजयवर्गीय ने मीडिया से कई मसलों पर बातचीत की. विजयवर्गीय का कहना था कि भारत में कई ऐसी फिल्में बनी है जिसमें आतंकवादी को टोपी पहने हुए दिखाया जाता है. उस समय लोग देश की सवाल क्यों नहीं करते. वैसे उस ट्रेनिंग कैंप से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
राम मंदिर पर बोले विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने सुब्रमण्यम स्वामी के राम मंदिर पर दिये गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्वामी की अपनी व्यक्तिगत राय है. भाजपा राम मंदिर के निर्माण को सैद्धांतिक सहमति देती है लेकिन न्यायपालिका का सम्मान भी करती है. विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी सामाजिक समरसता के बारे में सबसे पहले सोचती है. मंदिर निर्माण को लेकर दिये गये स्वामी के बयान उनके अपने बयान हैं.