पटना : बिहार मेंबढ़तेअपराध कीघटनाओं एवं गिरती कानून व्यवस्थाके खिलाफ हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर 10 जून को राज्य स्तरीय आक्रोश मार्च निकालेगा. हम के इस आक्रोश मार्च को रालोसपा का समर्थन मिल चुका है. हम एनडीए घटक दल भाजपा और लोजपा को भी इस आक्रोश मार्च में जोड़ने की तैयारी कर रहा है.
शुक्रवार को हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर की राज्य कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. हम के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृशिण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ऊपर हुए हमले के लिए राज्य सरकार की निंदा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार में कानून व्यवस्था की लगातार गिरती अपहरण, हत्याओं, दुष्कर्म, डकैती जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर 10 जून को राज्य स्तरीय आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. यह आक्रोश मार्च गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक आयेगा और राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा.