आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में वृद्ध के परिजनों अनिल सिंह, अशोक सिंह, भरत सिंह, अकलू सिंह व मनोज सिंह ने बताया कि यमुना गांव के रहनेवाले 70 वर्षीय सीताराम सिंह अपने बेटे विवेक कुमार सिंह के साथ मतदान केंद्र संख्या-123 पर मतदान करने के लिए पहुंचे. मतदान केंद्र पर बाप-बेटे के पहुंचते ही मजिस्ट्रेट ने यह कहते हुए विवेक की पिटाई करनी शुरू कर दी कि वह बोगस वोटिंग के लिए आया है, जबकि वह बार-बार कहता रहा कि वह लाचार पिता को वोट दिलवाने आया है.
Advertisement
भारी पड़ा बेटे को पीटने से बचाना
इमामगंज/बांकेबाजार: इमामगंज प्रखंड में गुरुवार काे नाैवें चरण के मतदान के दाैरान प्रखंड के यमुना गांव स्थित बूथ संख्या-123 पर वृद्ध व लाचार पिता को वोट दिलाने आये एक युवक की बोगस वोटिंग का आरोप लगा कर मौजूद दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) ने पिटाई कर दी. बेटे को पिटता देख वृद्ध बाप सीताराम सिंह उर्फ कैलू सिंह […]
इमामगंज/बांकेबाजार: इमामगंज प्रखंड में गुरुवार काे नाैवें चरण के मतदान के दाैरान प्रखंड के यमुना गांव स्थित बूथ संख्या-123 पर वृद्ध व लाचार पिता को वोट दिलाने आये एक युवक की बोगस वोटिंग का आरोप लगा कर मौजूद दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) ने पिटाई कर दी. बेटे को पिटता देख वृद्ध बाप सीताराम सिंह उर्फ कैलू सिंह उसे बचाने आया. इस दौरान मजिस्ट्रेट ने उन्हें भी पीट दिया. इससे सीताराम सिंह वहीं बेहोश होकर गिर गये.
इस दौरान बेटे के बचाव में आये सीताराम सिंह को भी मजिस्ट्रेट ने नहीं छोड़ा और उन्हें भी मारा-पीटा. इससे उन्हें हर्ट अटैक आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़े. बेहाेशी की हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों ने दोषी मजिस्ट्रेट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें नामजद आरोपित बनाया है. इधर, डुमरिया से लौटने के दाैरान औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मृतक सीताराम सिंह के घर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटायी. इस बारे में इमामगंज के थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मृतक के बेटे ने मजिस्ट्रेट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पता चला है कि किसी अंचलाधिकारी को सिद्धपुर पंचायत का मजिस्ट्रेट बनाया गया था. पुलिस मजिस्ट्रेट के बारे में छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement