अधिकारियों के अनदेखी के कारण नहीं हो रही टूटी रेलिंग की मरम्मत
डेहरी ऑन सोन : डेहरी-तिलौथू एनएच टू सी सड़क पर हाइडल के समीप आरा कैनाल पर हदहदवा पुल का कई महीनों से रेलिंग टूटी है.
रेलिंग टूटने से आये दिन आने-जाने वाले लोगों को भय का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय अनदेखी के कारण टूटी रेलिंग की मरम्मत नहीं होने से उक्त पूल डेनजर जोन बन गया है.
इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उक्त पुल पर लगभग छह फुट रेलिंग टूटी हुआ है. थोड़ी सी भी असावधानी हुई, तो आप सीधे नहर में गिर सकते हैं. रेलिंग टूटी होने से सबसे अधिक परेशानी बाइक सवार या पैदल चलने वालों को होती है.कई बार हो चुकी है दुर्घटनाएं: हदहदवा नहर के पुल का रेलिंग पहले भी टूटी था.
रेलिंग टूटने के कारण तिलौथू क्षेत्र के बाइक सवार अनियंत्रित हो कर नहर में गिर गया था, जिससे इसकी मौत हो गयी थी. इसके बावजूद प्रशासन व विभाग सचेत नहीं हुआ. इसके अलावा भी कई बार छोटी मोटी घटनाएं हो चुकी है.