11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगारी जोरिया का नामोनिशान खत्म हो जायेगा साहब!

नगर विकास मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनाया दर्द बोकारो : चास नगर निगम में पानी की भयावह समस्या है, नाली की साफ-सफाई नहीं होती, पीसीसी सड़क निर्माण का काम ठीक से नहीं हो रहा है, हर काम में धांधली है, चास नगर निगम की ऐसी ही समस्या से प्रदेश नगर विकास मंत्री सीपी सिंह […]

नगर विकास मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनाया दर्द

बोकारो : चास नगर निगम में पानी की भयावह समस्या है, नाली की साफ-सफाई नहीं होती, पीसीसी सड़क निर्माण का काम ठीक से नहीं हो रहा है, हर काम में धांधली है, चास नगर निगम की ऐसी ही समस्या से प्रदेश नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को रूबरू कराया गया. गुरुवार को बोकारो परिसदन में श्री सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा : निजी स्वार्थ से लोग जोरिया व नाला पर अतिक्रमण कर रहे हैं. चास ननि इस मामले में कुंभकर्णी नींद सो रहा है. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो सिंगारीजोरिया का नामोनिशान मिट जायेगा.
भ्रष्टाचार का अड्डा है चास नगर निगम : कार्यकर्ताओं ने कहा : चास नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा है. चेहरा देख कर काम किया जाता है. जबकि जरूरत के हिसाब से काम करने की जरूरत है. कहीं लोग पानी की कमी से त्रस्त हैं, तो कहीं पानी नाली में बह रहा है. पीडीएस में भी सही से काम नहीं हो रहा है. कहा : गंदगी का आलम यह है कि किसी गली से गुजरना चुनौती है. बिल्डरों की मनमानी चरम पर है. एक साल के बाद भी नगर निगम में उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मंत्री सीपी सिंह का स्वागत किया.
छाया रहा रामनवमी जुलूस प्रकरण : रामनवमी में सिवनडीह में हिंसा का मामला बैठक में छाया रहा. कार्यकर्ताओं ने कहा : प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए निर्दोष पर कार्रवाई कर रहा है. पुलिस को पहले ही जुलूस की सूचना दी गयी थी, बावजूद इसके पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कोई कार्रवाई नहीं की. हिंसा रोकने में भी पुलिस बल असफल रही. घटना के बाद एसपी ने गलत तरीके से निर्दोष को हिरासत में लिया. दोषियों का नाम चार्जशीट से गलत तरीके से हटाया जा रहा है.
साथ ही मुख्यमंत्री को एसपी की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. प्रकरण की सही जांच होनी चाहिए. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, कमलेश राय, धर्मवीर सिंह, धीरज झा, वीरभद्र सिंह, संजय त्यागी, डॉ अशोक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें