13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ मुख्य सड़क जाम कर जताया आक्रोश

मधुबनी : बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी महावीर चौक के पास दहेज के कारण नवविवाहिता की कथित तौर पर ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक गुंजा देवी के पिता रामदेव महासेठ ने […]

मधुबनी : बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी महावीर चौक के पास दहेज के कारण नवविवाहिता की कथित तौर पर ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

मृतक गुंजा देवी के पिता रामदेव महासेठ ने समाहरणालय के समक्ष बताया कि उनकी पुत्री की बेरहमी से हत्या की गई एवं इस मामले में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है. मृतक गुंजा देवी के परिजनों ने लगभग एक घंटे तक समाहरणालय के समक्ष मुख्य सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा . इस दौरान आक्रोशित लोग बासोपट्टी थानाध्यक्ष के निलंबन एवं आरोपित को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग कर रहे थे.

क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी रामदेव महासेठ की पुत्री गुंजा देवी की शादी बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र राजू महतो के साथ 6 मार्च 2016 को हुई. शादी के महज 65 वें दिन 25 मई को गुंजा देवी को ससुराल वालों ने हाथ पांव बांध कर उसे कथित तौर पर जला कर मार डाला. बाद में साक्ष्य को समाप्त करने के लिये उसकी लाश को जलाने के लिए ले गये. किसी प्रकार इस बात की जानकारी मृतका के मायके वालों को पता चला और बासोपट्टी थाना पर पहुंचे. मृतका के पिता रामदेव महासेठ ने बताया कि बासोपट्टी के थानाध्यक्ष ने उन्हें कोई सहयोग नहीं किया और कहा कि लाश जला दी गई हैं.
तब मृतका के परिजन श्मशान घाट पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया. बासोपट्टी से उक्त लाश को मधुबनी सदर अस्पताल लाया गया. जहां गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया एवं लाश उसके मायके वालों को सुपुर्द किया गया. इस पूरे मामले में बासोपट्टी थाना की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है. मृतक के परिजन का कहना था कि मृतका के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था एवं उसके दोनों पैर एवं हाथ को लोहे के तार से बांधकर बेरहमी से हत्या की गई है. मृतका के पिता ने कहा कि दो माह पूर्व चार लाख रुपये खर्च कर बेटी की शादी कराई थी इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे. बाद में नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा एवं सहायक अवर निरीक्षक डिप्टी सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया एवं सड़क जाम को समाप्त कराया. लाश को लेकर प्रदर्शन करने वालों में उपेंद्र सहनी, मोहन मंडल, सुरेश कामत, गणेश मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें