11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी के पति सहित तीन पर हमला

बाढ़ : कुछ लोगों ने गुरुवार को चुनाव समाप्त होने के बाद चार बजे अपराह्न को नवादा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुधा देवी पति सुरेंद्र यादव, पुत्र दीपक कुमार व भतीजा मुन्ना कुमार को गंड़ांसा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही […]

बाढ़ : कुछ लोगों ने गुरुवार को चुनाव समाप्त होने के बाद चार बजे अपराह्न को नवादा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुधा देवी पति सुरेंद्र यादव, पुत्र दीपक कुमार व भतीजा मुन्ना कुमार को गंड़ांसा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही एसडीएम एसके सेन, एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंच गये और मामले को शांत कराया.
जख्मी सुरेंद्र यादव ने बताया कि उसके पड़ोसी भूषण यादव सहित कुछ लोगों ने चुनाव समाप्त होने के बाद घात लगाकर उसपर जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और आगजनी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनपर काबू पा लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से आपसी दुश्मनी चल रही है. इस दौरान दोनों के बीच मुकदमा भी चल रहा है. मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है.
जानलेवा हमले में दोनों पक्षों पर होगा मामला दर्ज : बाढ़. गुरुवार को हुए दो लोगो के बीच हिंसक झड़प में नवादा पंचायत के गुलाबबाग गांव में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया जायेगा. इस घटना में आक्रोशित लोगों ने प्रखंड प्रमुख के घर पर पथराव किया था.
वहीं दूसरी तरफ हाइवे पर खड़ी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं हाइवे जाम करने का भी असफल प्रयास किया गया. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें