17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेब के जाते ही गुल हो जाती है बिजली

साठी : काश जीएम साहब साठी ही रह जाते उक्त बातें कहना है साठी क्षेत्र के लोगों का. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी बिहार पटना के जीएम श्याम सुन्दर प्रसाद श्रीवास्तव पिछले दिनों अपने निवास स्थान साठी सेमरी आए थे और दो दिनों तक रुके. उनके आगमन को लेकर बिजली विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखा. […]

साठी : काश जीएम साहब साठी ही रह जाते उक्त बातें कहना है साठी क्षेत्र के लोगों का. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी बिहार पटना के जीएम श्याम सुन्दर प्रसाद श्रीवास्तव पिछले दिनों अपने निवास स्थान साठी सेमरी आए थे और दो दिनों तक रुके. उनके आगमन को लेकर बिजली विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखा. लोगों को बिजली की सुविधा महानगरों जैसा मिलने लगी. नहीं कोई फॉल्ट और नहीं लोड शेडिंग.

अगर बिजली कटी तो पलक झपकते ही फिर आ गई. आंधी हो या बारिश लेकिन बिजली पर कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन अफसोस की बात यह है कि हुजूर चले गये पटना और अपने साथ बिजली भी लेकर चले गये फिर विभाग का वहीं नखरा पावर कम मिल रहा है तो फाल्ट है, लोड शेडिंग पर है, 33 हजार खराब है. आखिर इन सब बातों से जनता को कब निजात मिलेगी. उपभोक्ताओं का कहना है कि हवा चली तो बिजली बंद बारिश आई तो 12 से लेकर 24 घंटा तक इंतजार करना पड़ेगा और बिजली की आंख मिचौली तो आम बात है.

उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि आखिर हुजूर के आने पर व्यवस्था कैसे दुरूस्त हो जाती है. इससे विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है. जितना समय बिजली गुल रहती है क्या उसका पैसा उपभोक्ता को नहीं भरना पड़ेगा. अगर समय से बिजली मिले तो बिल भुगतान करने में कोई परेशानी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें