झोला में था महज पांच हजार कैश, लगा दी जान की बाजी
Advertisement
लहना वसूल गांधी चौक पर पकड़ा था टेंपो
झोला में था महज पांच हजार कैश, लगा दी जान की बाजी हाथ देकर टेंपो रूकवाया, उसके बाद पैसा छीनने का प्रयास मोतिहारी : शहर के बेलिसराय पोखरा के पास पटेल चौक पर टेंपो सवार मुजफ्फरपुर सुतापट्टी के व्यवसायी के मुंशी पवन कुमार को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कैश छीनने का प्रयास किया था. […]
हाथ देकर टेंपो रूकवाया, उसके बाद पैसा छीनने का प्रयास
मोतिहारी : शहर के बेलिसराय पोखरा के पास पटेल चौक पर टेंपो सवार मुजफ्फरपुर सुतापट्टी के व्यवसायी के मुंशी पवन कुमार को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार कैश छीनने का प्रयास किया था. पवन शहर के हेनरी बाजार से लहना वसूल ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन आ रहा था. इस दौरान पटेल चौक के पास एक बदमाश ने चालक को हाथ देकर टेंपो रोकने का इशारा किया. चालक ने जैसे ही टेंपो रोका कि दूसरा बदमाश पास आकर पवन के रुपये वाला बैग छीनने लगा. उसने विरोध किया तो बदमाश ने गोली मार दी. पवन के पास बैग में सिर्फ पांच हजार कैश था.
छतौनी पुलिस पवन द्वारा दिये गये बयान से इस बात का खुलासा हुआ है.
उसने पुलिस को बताया है कि बुधवार की शाम करीब आठ बजे हेनरी बाजार से लहना वसूल गांधी चौक पहुंचा. वहां से स्टेशन जाने के लिए टेंपो पकड़ा था. टेंपो में दो-तीन यात्री पहले से सवार थे. पटेल चौक पर पहुंचे थी बदमाशों ने पैसा छीनने के लिए गोली मार दी. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि टेंपो चालक खुदानगर मोहल्ला के नसीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पवन के बयान पर दो अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है. यहां बताते चले कि जिस तरह से बुधवार की देर शाम अपराधियों ने बेखौफ होकर व्यवसायी के मुंशी को कैश छीनने के लिए गोली मारी, उससे साफ हो गया है कि अपराधियों में पुलिस व कानून का नहीं रहा. हालांकि अपराधियों की गोली टागरेट प्वाइंट पर नहीं लगी, नहीं तो मुंशी का बचना मुश्किल ही थी.
पांच हजार के लिए लगा दी जान की बाजी
मुजफ्फरपुर सुतापट्टी के व्यवसायी का मुंशी पवन कुमार ने पांच हजार रुपये की खातिर जान की बाजी लगा दी. अपराधियों ने टेंपो रोक उससे झोला छीना तो उसने विरोध किया. उसके लिए पांच हजार कैश मायने नहीं था. सवाल वफादारी की थी. इसके लिए उसने अपनी जान की बाजी लगा दी. गोली लगने के बाद उसने चालक को कहां कि बेटा हमको रेलवे स्टेशन तक छोड़ दो. चालक उसे रेलवे स्टेशन ले गया. नगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पहुंच घायल पवन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची.
टेंपो चालक पर है शक
पुलिस को शक है कि अपराधी हेनरी बाजार से ही मंुशी का पीछा कर रहे थे. रास्ते में पटेल चौक के पास सुनसान व अंधेरा देख टेंपो रोकवा अपराधियों ने पैसा छीनने के लिए गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि मुंशी शहर के जिन-जिन व्यवसायियों से हलना वसूलता है, उनसे व उनके स्टॉफों से पूछताछ की जायेगी. पुलिस को टेंपो चालक पर भी शक जा रहा है. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल मुंशी का इलाज छतौनी स्थित रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement