महेशखूंट/ गोगरी : महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा गांव में रॉबिन यादव के घर से गोगरी एसडीओ संतोष कुमार और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद कुमार ने 15 बोरी सील पैक पीडीएस का चावल जब्त किया है. जब्त चावल कालाबाजारी का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सपहा निवासी रॉबिन यादव के भूसा घर में कई दिनों से 15 बोरी पीडीएस का चावल रखा हुआ था.
इसकी भनक ग्रामीणों को लगने के बाद इस बात की सूचना गोगरी एसडीओ संतोष कुमार को फोन पर दी गयी. सूचना मिलते ही गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भूसा घर में रखे चावल को जब्त कर महेशखूंट थाना ले आया.