मधेपुरा : जिला मुख्यालय मठाही पुलिस चौकी के निकट गुरुवार को लगभग पौने ग्यारह बजे दुर्गापूर से सहरसा जा रही टेंपू से टेंपू की भिड़ंत में छह लोग जख्मी हो गये. जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर है. दोनों का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मठाही पुलिस चौकी के निकट गुरुवार को लगभग पौने ग्यारह बजे दुर्गापूर से सहरसा जा रही टेंपू को सहरसा की और से आ रही टेंपू ने सामने से भिडंत हो गयी.
जिससे एक टेंपू पलट गया. टेंपू में सवार छह लोग जख्मी हो गये. जिसमें दुर्गापुर निवासी सुरेंद्र मालाकार, चालक दीप भगत गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्मी का उपचार किया गया है, स्थिति ठीक है. टेंपू को मठाही चौकी पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है.