Advertisement
अदालत परिसर में माकपा नेता सुशांत घोष की पिटाई
खड़गपुर. मेदिनीपुर जज कोर्ट परिसर में राज्य के पूर्व पश्चिमांचल उन्नयन मंत्री, बेना चापड़ा नरकंकाल कांड के मुख्य आरोपी और माकपा नेता सुशांत घोष पर एक व्यक्ति ने अचानक पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति स्वाभाविक हो पायी. हमला करनेवाले व्यक्ति का नाम मनोरंजन सिंह है. वह बड़बेता के राजबांधी गांव का निवासी […]
खड़गपुर. मेदिनीपुर जज कोर्ट परिसर में राज्य के पूर्व पश्चिमांचल उन्नयन मंत्री, बेना चापड़ा नरकंकाल कांड के मुख्य आरोपी और माकपा नेता सुशांत घोष पर एक व्यक्ति ने अचानक पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति स्वाभाविक हो पायी. हमला करनेवाले व्यक्ति का नाम मनोरंजन सिंह है. वह बड़बेता के राजबांधी गांव का निवासी है.
क्या कहा आरोपी ने
मनोरंजन का आरोप है कि तृणमूल समर्थक होने पर सुशांत घोष ने उसके बेटे राजू सिंह उर्फ सपन की हत्या करायी है. कई मकानों को जलाया है. कई लोगों की जिंदगी छीनी है. उसे जीने का अधिकार नहीं है. उसका सिर कलम करने से ही नरकंकाल कांड में मारे गये लोगों की आत्मा को शांति और मृतकों के परिवार को चैन मिलेगा.
बेवजह हो रहा हमला : सुशांत
दूसरी ओर सुशांत घोष का कहना है कि जिन लोगों ने हत्या की है, अब वे साधु बनने के लिए साजिश रच कर उन पर बेवजह हमला करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement