Advertisement
रोस्पा टावर प्रबंधन ने जमा किये 66 लाख रुपये
रांची : रोस्पा टावर प्रबंधन ने गुरुवार को नगर निगम में 66 लाख रुपये जमा कराया. राशि जमा करने के बाद नगर आयुक्त के कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रबंधन अपने नक्शे के अनुरूप 15 दिन के अंदर बेसमेंट को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराये. भवन में जो स्थल पार्किंग के लिए चिह्नित है, […]
रांची : रोस्पा टावर प्रबंधन ने गुरुवार को नगर निगम में 66 लाख रुपये जमा कराया. राशि जमा करने के बाद नगर आयुक्त के कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रबंधन अपने नक्शे के अनुरूप 15 दिन के अंदर बेसमेंट को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराये. भवन में जो स्थल पार्किंग के लिए चिह्नित है, वहां पार्किंग स्थल बहाल कराये़ प्रबंधन अवैध दुकानों को नोटिस देकर खाली कराये.
नगर आयुक्त के कोर्ट ने 15 दिन के बाद अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. अनुपालन रिपोर्ट में फोटो भी संलग्न करने को कहा गया है, ताकि निगम को यह पता चल सके कि पहले यहां भवन बना हुआ था. अब उस स्थल को खाली करा दिया गया है. ज्ञात हो कि कंडिशनल नक्शा स्वीकृत करा कर राशि जमा नहीं करने के मामले में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के कोर्ट ने रोस्पा टावर प्रबंधन को शीघ्र राशि जमा करने का आदेश दिया था़ इसी के आलोक में प्रबंधन ने 66 लाख रुपये जमा किया़
होटल नहीं, आवासीय भवन का नक्शा है स्वीकृत
नगर आयुक्त के कोर्ट में नगर निवेशन शाखा द्वारा होटल इमराल्ड के स्वीकृत नक्शे को भी पेश किया गया. इसमें यह बात सामने आयी कि भवन का नक्शा जी प्लस टू आवासीय के लिए स्वीकृत है, परंतु इसे होटल में कन्वर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा जी प्लस टू नक्शा स्वीकृत होने के बाद भी इसका निर्माण जी प्लस थ्री कर दिया है. सुनवाई में होटल इमराल्ड के वकील के नहीं आने पर आयुक्त ने आदेश दिया कि निगम के टाउन प्लानर भवन के पूरे क्षेत्रफल की मापी करें. साथ ही यहां होटल कब से संचालित हो रहा है, इसकी पूरी रिपोर्ट दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
गोल्डन हेरिटेज काे जारी किया गया अंतिम नोटिस
होटल गोल्डन हेरिटेज के बेसमेंट में अवैध निर्माण व नक्शा का विचलन कर भवन का निर्माण किये जाने के मामले में नगर आयुक्त ने होटल प्रबंधन को अंतिम नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. साथ ही टाउन प्लानर को आदेश दिया कि वे पूरे भवन की जांच करके बतायें कि इसका क्षेत्रफल कितना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement