14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहौर में जुलाई में हो सकती है भारत-पाकिस्तान सीमा वार्ता

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा में लगे बलों की द्विवार्षिक डीजी स्तर की वार्ता जुलाई में लाहौर में होने की संभावना है. वार्ता में संघर्ष विराम उल्लंघन, घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग खोदने जैसे मुद्दे उठ सकते हैं. सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस तरह की […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा में लगे बलों की द्विवार्षिक डीजी स्तर की वार्ता जुलाई में लाहौर में होने की संभावना है. वार्ता में संघर्ष विराम उल्लंघन, घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग खोदने जैसे मुद्दे उठ सकते हैं.

सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस तरह की अंतिम बैठक पिछले वर्ष सितम्बर में राष्ट्रीय राजधानी में हुई थी. सूत्रों ने कहा कि रेंजर्स के मुख्यालय लाहौर में 21 जुलाई से 24 जुलाई के बीच परस्पर वार्ता होने पर बलों के बीच आपसी सहमति बन गई है लेकिन अंतिम निर्णय दोनों देशों की सरकार को ही करना है.
पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए एनआईए टीम के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे के लिए इस्लामाबाद की मंजूरी की प्रतीक्षा है. पाकिस्तान से संयुक्त जांच टीम ने इस वर्ष पठानकोट का दौरा किया था. सूत्रों ने संकेत दिया कि एनआईए की प्रस्तावित यात्रा पर सकारात्मक रुख सीमा सुरक्षा बल और रेंजर्स की बैठक का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.
अधिकारियों ने कहा कि दोनों सुरक्षा बलों के बीच पिछली बैठक के बाद से करीब आठ महीने में अंतरराष्ट्रीय सीमा ‘‘अपेक्षाकृत कम संवेदनशील” रही है और वर्ष 2015 में जम्मू…कश्मीर में हुए संघर्षविराम का उल्लंघन, घुसपैठ और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की तुलना में इस अवधि में ऐसी घटनाओं में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच द्विवार्षिक बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों के कारण पहले ही विलंब हो चुका है. सूत्रों ने बताया कि बैठक के लिये एजेन्डा तय किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें