भागलपुर : केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि दो साल में देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
पूरे देश के अलावा बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं दी है. देश की हर महिलाओं को रसोेई गैस उपलब्ध कराने के लिए पीएम ने उज्ज्वला योजना की शुरू की है. इसकी शुरुआत बिहार के ही बलिया से होगी. भाजपा नेता डाॅ मृणाल शेखर और डाॅ प्रीति शेखर और पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने कहा कि दो साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने विकास के राह पर देश को आगे बढ़ाया. है. इसका ताजा उदाहरण भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करवाना है.