Advertisement
पुलिस के वाट्स एप ग्रुप से जुड़ेंगे बैंककर्मी
मुजफ्फरपुर : हाल के दिनों में हुई बैंक लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क को गयी है. अब पुलिस अपराधियों को कोई मौका नहीं देना चाहती है. अब एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर पुलिस के वाट्स ऐप ग्रुप से बैंककर्मी को भी जोड़ा जायेगा. इसके लिए पुलिस बैंककर्मियों के साथ एक अलग वाट्स […]
मुजफ्फरपुर : हाल के दिनों में हुई बैंक लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क को गयी है. अब पुलिस अपराधियों को कोई मौका नहीं देना चाहती है. अब एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर पुलिस के वाट्स ऐप ग्रुप से बैंककर्मी को भी जोड़ा जायेगा. इसके लिए पुलिस बैंककर्मियों के साथ एक अलग वाट्स एप ग्रुप बनायेगी. एसएसपी विवेक कुमार जिले के तमाम बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.
बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार कक्ष में हुई बैठक में एसएसपी विवेक कुमार ने बैंककर्मियों के साथ बैठक के दौरान उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्हें कई सुरक्षात्मक निर्देश भी दिये. उन्होंने बैंक के सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने, सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त रखने और उसका एक अलग बैकअप बनान, बैंक के मुख्य गेट पर भी बेहतर विजिवल क्वालिटी के कैमरे को लगाने के साथ ही बैंक में लगाये गये एलार्म को सिक्योर बनाने का निर्देश दिया. बैंक में अकारण ज्यादा देर तक बैठे संदिग्ध व्यक्ति की छानबीन कर तुरंत निकटवर्ती थाने को जानकारी देने, थाने पर रेसपॉस नहीं मिलने पर इस बात की भी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देने का भी निर्देश दिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बैठक में उपस्थित बैंककर्मियों को उनके हर समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सूची उपलब्ध कराये जाने पर सुरक्षा विहीन शाखाओं में होमगार्ड उपलब्ध कराये जाने की बात कहीं .आवेदन के बाद भी सुरक्षा गार्ड को आर्म्स लाइसेंस उपलब्ध कराने में विलंब होने संबंधी सवाल पर एसएसपी ने उन्हें सूची सौपने पर शीघ्र आर्मस लाईसेंस उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने जीपीएस लगे वाहन से ही कैश कलेक्ट करने के साथ ही करेंसी नोट के सिरियल नंबर का रिकॉर्ड रखने की भी राय बैंककर्मियों को दी. चुनाव के बाद प्रत्येक शाखा में दो बार पुलिस विजिट होगी. बैंक में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का रिकॉर्ड रखने के साथ ही आउटसोर्सिंग के स्टाफ का अलग से रिकॉर्ड तैयार करने की सलाह एसएसपी ने बैंककर्मियों को दी. एसएसपी ने एक सप्ताह के अंदर कैश कलेक्ट करनेवाली एजेंसियों की भी बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश देने की बात कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement