Advertisement
परिणाम के बाद पंचायतों में बढ़ने लगी सरगरमी
कई पंचायतों में तनाव की आशंका को लेकर पुलिस को किया गया अलर्ट नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के परिणाम बुधवार को दोपहर बाद आना शुरू गया. पंचायत चुनाव में इस बार पहले दिन के परिणाम रूझान के अनुसार कई लोगों ने अपनी कुरसी गंवायी है, तो कुछ पुराने जनप्रतिनिधियों ने अपनी कुरसी पर कब्जा […]
कई पंचायतों में तनाव की आशंका को लेकर पुलिस को किया गया अलर्ट
नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के परिणाम बुधवार को दोपहर बाद आना शुरू गया. पंचायत चुनाव में इस बार पहले दिन के परिणाम रूझान के अनुसार कई लोगों ने अपनी कुरसी गंवायी है, तो कुछ पुराने जनप्रतिनिधियों ने अपनी कुरसी पर कब्जा बरकरार रखा है. चुनाव परिणाम जानने को लेकर जिले के पांच मतगणना केंद्रों के बाहर प्रत्याशी व उसके समर्थकों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आ रहे थे. वैसे ही जीतने वाले के समर्थकों के चेहरे पर खुशियां दौर रही थी.
वहीं सीट लूज करनेवाले समर्थकों की टोली धीरे-धीरे मतगणना केंद्र से खिसकते हुए देखी गयी. प्रशासन की ओर से मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. परंतु मतगणना केंद्र के अंदर कुव्यवस्था के कारण परिणाम आने में काफी विलंब हुई. नवादा के गांधी इंटर विद्यालय, केएलएस कॉलेज के साथ ही वारिसलीगंज व रजौली में भी मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. जैसे-जैसे मतगणना का परिणाम क्षण कर बाहर आ रहा था. संबंधित पंचायतों में सरगरमी तेज होती जा रही थी.
विजय प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जीत को लेकर काफी उत्साहित दिखे. वहीं हारने वाले प्रत्याशियों के घरों व उनके समर्थकों के घरों पर मातमी सन्नाटे जैसा माहौल देखने को मिला. चुनाव परिणाम के बाद कई पंचायतों में तनाव की आशंका को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने पहले ही जीत का जुलूस व भड़काऊ भाषण पर रोक लगा रखा है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि कई पंचायतों की स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुर्इ है. चुनाव परिणाम जानने को लेकर दोनों पक्ष चुप्पी साधे हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद से उत्पन्न तनाव के माहौल को दूर करने के लिए प्रशासन नजर रख रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से भी नहीं चूक रही है. जो चुनाव परिणाम के बाद किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
..और बदल गयी भाषा : पंचायत चुनाव के परिणाम आने के साथ ही कई पंचायतों में तत्कालीन मुखिया की कुरसी जाते ही उनकी भाषा भी बदल गयी है. कल तक अपनी जीत का दावा करने वाले ऐसे प्रत्याशी व जनता की फैसला को स्वीकार करने पर मजबूर है. वहीं दूसरी तरफ कई वैसे प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में जीतकर आ गये हैं, जिन्हें जीत की खुशी का ठिकाना समा नहीं रहा है.
ऐसे लोगों को काबू में करने के लिए प्रशासन द्वारा सघन पेट्रोलिंग ग्रामीण क्षेत्रों में करायी जा रही है. वहीं कई ऐसे प्रत्याशी भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाकर विजय श्री का माला पहने हैं, जिन्हें न तो जीतने का घमंड है और न ही विरोधियों को हराने का अहंकार. ऐसे विजयी होनेवाले प्रतिनिधि का कहना है कि सबों को साथ लेकर ही पंचायत और क्षेत्र का विकास किया जायेगा. पुराने प्रतिनिधियों के अनुभवों को भी आत्मसात कर क्षेत्र का विकास करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement