14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी व बारिश ने मचायी भारी तबाही

कोडरमा बाजार : जिले में बुधवार की सुबह 8:30 बजे तेज आंधी व इसके बाद हुई हल्की बारिश ने बहुत कुछ तहस नहस कर दिया. जिले में कई जगहों पर पेड़ व बिजली के तार व पोल गिरने की खबर है. इससे कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. हालांकि झुमरीतिलैया शहरी फीडर व कोडरमा […]

कोडरमा बाजार : जिले में बुधवार की सुबह 8:30 बजे तेज आंधी व इसके बाद हुई हल्की बारिश ने बहुत कुछ तहस नहस कर दिया. जिले में कई जगहों पर पेड़ व बिजली के तार व पोल गिरने की खबर है. इससे कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही.
हालांकि झुमरीतिलैया शहरी फीडर व कोडरमा बाजार में इस तरह की समस्या नहीं आयी, पर विद्युत विभाग ने एहतियात को तौर पर बिजली काट दी. कुछ देर बाद में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी. हवा की रफ्तार इतनी तेज थी की व्यवहार न्यायालय परिसर का एक पेड़ जड़ से उखड़ कर अधिवक्ता धीरज जोशी के कार नंबर जेएच-12एफ-0783 पर गिर गया. हालांकि इस घटना में कार क्षतिग्रस्त होने से बच गया.
इधर, चंद्रोडीह में एक घर पर पेड़ गिरने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर मिल रही है. चंदवारा के उरवां स्थित पीएचईडी फीडर के पास बिजली की तार पर पेड़ गिरने से तार टूट गया. बाद में विद्युत विभाग के कर्मियों ने तार को जोड़ विद्युत व्यवस्था बहाल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें