9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी दंपती पर घर-जमीन दखल करने की कोशिश का आरोप

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर निवासी मिथलेश सिंह ने अपने पड़ोसी एक दंपती जगदीश महतो व उसकी पत्नी पर उनका घर-जमीन जबरन दखल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने दंपती के विरूद्ध पूरे परिवार को मारने-पीटने और जमीन दखल करने के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करने […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर निवासी मिथलेश सिंह ने अपने पड़ोसी एक दंपती जगदीश महतो व उसकी पत्नी पर उनका घर-जमीन जबरन दखल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने दंपती के विरूद्ध पूरे परिवार को मारने-पीटने और जमीन दखल करने के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करने व साजिश रचने का मामला सिलीगुड़ी थाना के खालपाड़ा नगर चौकी (टीओपी) में दायर कराया है.

किसी प्रतिष्ठान में नौकरी करनेवाले मिथलेश सिंह ने बुधवार को एक प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जगदीश नया बाजार इलाके में कुली का सरदार है. वह और उसकी पत्नी के अत्याचारों से हर कोई परेशान है. दोनों की नजरे अब उनकी तीन कट्टा जमीन और घर पर गड़ी हुई है. दोनों घर-जमीन हड़पने के लिए उनके साथ हमेशा झगड़ा और मारपीट करने के लिए केवल मौके की ताक में रहते हैं.

श्री सिंह ने बताया कि दोनों बेवजह उसे और पत्नी मेनका, बेटी संध्या, बिंदिया, खुशी, पायल, नेहा व एक लड़का नितीश को भी मारने-पीटने से बाज नहीं आ रहे. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी सबसे पहले वार्ड पार्षद दुर्गा सिंह को दी. लेकिन उन्होंने विवाद को आपस में बातचीत कर सुलझाने की नसीहत दी. लेकिन इस दबंग दंपती पर बातों का कोई असर नहीं हो रहा. अब इस दबंग दंपती का हौसला दिन-प्रतिदिन काफी बढ़ता जा रहा है. पुलिस को भी बार-बार सूचित करने पर मौके पर पहुंचती है लेकिन पुलिस को देखते ही दंपती अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो जाता है और बाद में वापस आकर हमारे साथ मारपीट करते है और धमकी देते हैं.

श्री सिंह का कहना है कि दंपती के अत्याचारों से हमारा पूरा परिवार अब काफी डरा-सहमा हुआ है. उन्होंने अब शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. इस बाबत जगदीश महतो से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वहीं, खालपाड़ा नगर चौकी के प्रभारी ने साफ-साफ कहा कि फोन पर वह कुछ भी नहीं बोलेंगे, जो भी जानकारी लेनी हो उसके लिए चौकी में आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें