12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार शहाबुद्दीन को दिया जा रहा दूध और फल

भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के अस्पताल में भरती पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के खाने के मेन्यू में थोड़ा बदलाव किया गया है. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रोजाना आधा लीटर दूध और एक फल दिया जा रहा है. फल के नाम पर उन्हें सिर्फ एक सेव दिया जा रहा है. दूध और […]

भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के अस्पताल में भरती पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के खाने के मेन्यू में थोड़ा बदलाव किया गया है. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रोजाना आधा लीटर दूध और एक फल दिया जा रहा है. फल के नाम पर उन्हें सिर्फ एक सेव दिया जा रहा है. दूध और सेव के अलावा उनके खाने का मेन्यू आम कैदियों की तरह ही है

जिसमें चना और गुड़ के अलावा रोटी, सब्जी, चावल और दाल शामिल है. हालांकि उनके इच्छा जाहिर करने पर आम भी उन्हें खाने में दिया गया है. उनकी तबीयत स्थिर बतायी जा रही है. उनका इलाज कहीं बाहर कराये जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड फैसला लेगा. मेडिकल बोर्ड के गठन का आदेश डीएम देंगे.

पप्पू देव और संतोष झा शहाबुद्दीन से मिलने नहीं जा पाये
विशेष केन्द्रीय कारा के तृतीय खंड में बंद बाहुबली पप्पू देव और इंजीनियर हत्याकांड के मास्टरमाइंड संतोष शहाबुद्दीन का हाल लेने जेल अस्पताल नहीं जा सके. तृतीय खंड के जिस अतिसुरक्षित सेल में पप्पू देव और संतोष झा बंद हैं उस सेल से निकलने की अनुमति उन्हें नहीं है. सीवान जे से लाये गये शहाबुद्दीन को भी तृतीय खंड में ही रखा गया है. शहाबुद्दीन से मिलने जेल के आम कैदी तो जा रहे हैं पर तृतीय खंड में बंद बाहुबली बंदी को यह अनुमति नहीं है. अस्पताल में शहाबुद्दीन से मिलकर उनका हाल जानने काफी संख्या में आम कैदी अस्पताल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें