23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से चार मरे, तीन झुलसे

प्रकृति की मार. पीरपैंती व कहलगांव में आंधी-बारिश व वज्रपात ने मचायी भारी तबाही मंगलवार की सुबह आंधी बारिश के बीच वज्रपात से कहलगांव व पीरपैंती प्रखंड में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गये. पीरपैंती में दो मिनट के तूफान में कई घर उजड़ गये और कई पेड़ उखड़ […]

प्रकृति की मार. पीरपैंती व कहलगांव में आंधी-बारिश व वज्रपात ने मचायी भारी तबाही

मंगलवार की सुबह आंधी बारिश के बीच वज्रपात से कहलगांव व पीरपैंती प्रखंड में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गये. पीरपैंती में दो मिनट के तूफान में कई घर उजड़ गये और कई पेड़ उखड़ गये.
कहलगांव/पीरपैंती : कहलगांव प्रखंड के एगडारा व मालखानपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और तीन किशोर घायल हो गये. मृतक मथुरापुर पंचायत के मालखानपुर गांव के शंकर उरांव का 10 साल का पुत्र अजीत उरांव व एगडारा गांव के मो शमशीर खान का पुत्र ऐबुल खान (25) हैं.
अजीत आम के बगीचे में था, जब वह ठनका की चपेट में आया वहीं ऐबुल अपने मिरची के खेत में काम कर रहा था. आम के बागीचे में खेल रहे मालखानपुर गांव के ही सुग्रीव उरांव, जयबहादुर उरांव व रामरूप उरांव के बच्चे क्रमश: रोहित उरांव (10), सुरिया उरांव (13) व मनीषा कुमारी (13) झुलस गये.
घायल बच्चों का घर पर ही शाम चार बजे तक घरेलू उपचार किया जा रहा था. सूचना मिलने पर कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने फोन से अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लखन लाल मुर्मू को शीघ्र डाॅक्टर की टीम मालखानपुर भेज कर घायलों का इलाज कराने और उनकी हालत से अवगत कराने को कहा. बीडीओ रज्जन लाल निगम व सीओ राधा मोहन सिंह मृतकों के परिजनों से मिले. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
खानपुर में दो की मौत : पीरपैंती प्रखंड के खानपुर गांव में मंगलवार को ठनका गिरने से वरुण मोदी (33) व मुन्ना मोदी (38) की मौत हो गयी. वरुण मोदी अपने खेत की बैलों से जुताई कर रहा था. इस दौरान पानी पड़ने लगा और बिजली कड़की. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि वरुण मोदी का बैल बैठ गया फिर वरुण भी बैठ गया. तब लोगों को लगा कि वे वज्रपात की चपेट में आ गये हैं. वर्षा शुरू होने पर मुन्ना बचने के लिए पास के एक बगीचे में चला गया.
वहां ठनका गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया. ग्रामीण राकेश कुमार मंडल, शिव कुमार मंडल, नीतेश मोदी, शंकर मोदी, सरपंच मिथिलेश कुमार सिन्हा, रवींद्र माेदी, विकास मोदी आदि दोनों को इलाज के लिए मथुरापुर निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने पीरपैंती थाना को हादसे की सूचना दी. अनि अवधेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
विधायक रामविलास पासवान, भाजपा नेता दिलीप मिश्रा, जनार्दन आजाद, अवधेश पोद्दार, रंजीत साह, शेख फारूख, मिलन सिंह, त्रिलोकी यादव आदि ने खानपुर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. विधायक ने दोनों पीड़ितों के आश्रितों को दो दिन के अंदर आपदा सहायता राशि दिलाने का वादा किया. वरुण की पत्नी रितु देवी, पुत्र ऋषि (08) तथा अंशु (04) अपने पिता की लाश से लिपट कर रो रहे थे. मुन्ना मोदी के घर उसकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र अमन (10), काशी (08) व आशीष उर्फ गोलू (05) दहाड़ कर रो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें