दरभंगा : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. मौके पर समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए ट्रस्ट के जिला प्रभारी हरि सहनी ने कहा कि जीवनभर स्वस्थ रहने के लिए योग को आत्मसात करना होगा. सुखी जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना परम आवश्यक है. मौके पर श्री सहनी ने आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को महापर्व के रूप में मनाने की अपील लोगों से की.
स्वस्थ रहना है तो योग को करें आत्मसात : सहनी
दरभंगा : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. मौके पर समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए ट्रस्ट के जिला प्रभारी हरि सहनी ने कहा कि जीवनभर स्वस्थ रहने के लिए योग को आत्मसात करना होगा. सुखी […]
इस अवसर पर समिति के प्रशिक्षक मनोज कुमार ने अंतिम दिन कई आसन का अभ्यास कराया साथ ही प्राणायाम के गुर भी बताये. सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, सरबाइकल समस्या सहित अन्य सामान्य परेशानियों से निजात देने वाले आसन की जानकारी दी. उन्होंने खानपान पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी.
डाॅ महानारायण ने उपस्थित लोगों का ब्लड सूगर व रक्तचाप की जांच की. शिविर में दिलीप पूर्वे, उमेश प्रसाद, सुनील कुमार कर्ण, सरदार मुनेश्वर सिंह, अमर सहनी, राजेश रंजन, सुनील कुमार ठाकुर, प्रभाकर मल्लिक सहित कई अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement