कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत टोनापाथर गांव के निकट मंगलवार की सुबह इंडिगो कार की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी वृद्ध चंद्रधारी यादव ग्राम टोनापाथर को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के दौरान चंद्रधारी यादव कटोरिया की ओर से सुल्तानगंज की तरफ जा रही इंडिगो कार की चपेट में आ गये. कार की ठोकर से वृद्ध के सिर एवं शरीर के अन्य भागों में गहरी चोट लगी है. ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले कार को मौके पर ही पकड़ लिया था. जिससे ईलाज का खर्च लेकर आपस में सुलह किये जाने की चर्चा है. घटना के संबंध में सूइया ओपी पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है.