आस्था. मेड़ा गांव में भागवत-कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु, ले रहे भजन-कीर्तन का आनंद
Advertisement
राधिका गोरी से मैया करा दे मेराे ब्याह…
आस्था. मेड़ा गांव में भागवत-कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु, ले रहे भजन-कीर्तन का आनंद प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के तीसरे दिन कथावाचक आचार्य ओमप्रकाश जी ने प्रह्लाद चरित्र पर व्याख्यान दिया. कटोरिया : श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक आचार्य आमप्रकाश जी महराज ने प्रह्लाद चरित्र वर्णन के दौरान बताया […]
प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के तीसरे दिन कथावाचक आचार्य ओमप्रकाश जी ने प्रह्लाद चरित्र पर व्याख्यान दिया.
कटोरिया : श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक आचार्य आमप्रकाश जी महराज ने प्रह्लाद चरित्र वर्णन के दौरान बताया कि कश्यप व दिति से दो संतानें हैं, हिरण्यकशिपु और हिरण्याक्ष. दिति अर्थात भेद बुद्धि. ये दो बालक ममता और अहंकार हैं. हिरण्याक्ष ममता का रूप है, जबकि हिरण्यकशिपु अहंकार का रूप.
उन्होंने कहा कि ममता को मारना आसान है, लेकिन अहंकार यानि देहाभिमान को मारना बहुत कठिन है. अहंकार दिन में या रात में, अस्त्र से या शस्त्र से, नर से या पशु से, जल में या स्थल में नहीं मर सकता. अहंकार मरेगा, तो देहली अर्थात जिहृवा पर. जीभ ही देहली है. जिसके जिहृवा पर प्रभु नाम रूपी प्रहलाद रहता है,
तो वहां नरसिंह रूप का भगवान अवतार लेकर अहंकारी को मार सकते हैं. इधर देवघर के भजन गायक कमल कर्मही जी महाराज एवं बौंसी के सुमन ने जब ‘राधिका गोरी से करा दे मोरा ब्याह’ भजन की प्रस्तुति की, तो कथा पंडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमने लगे. भजन में ऑर्गन पर पुतुल झा, नाल पर विश्वजीत मिश्रा व पैड पर अनिरुद्ध ने संगत दिया. जवाहर द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य भी सराहनीय रहा.
कथा व भजन के दौरान आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुति की गयी. कथा के दौरान मूल पाठ रमन मिश्रा एवं रूप सज्जा गिरधर मेहता ने किया. आयोजन को सफल बनाने में गौतम कुमार चौधरी, गोकुल चौधरी, प्रभाकर चौधरी, देवकुमार चौधरी, बंधु कापरी, कुमुद रंजन, घोल्टन यादव, विनय कुमार चौधरी, चंदन कुमार, रोहित कुमार आदि सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement