Advertisement
अभियान चला कर पार्टी से जोड़ेंगे 50 लाख सदस्य
जदयू की बैठक में निर्णय पटना : जदयू ने अपने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को आगामी पांच जून से सदस्यता अभियान के पहले दिन अपने बूथ पर सदस्य बनने का निर्देश दिया है. पांच जून से पूरे देश मेें जदयू का सदस्यता अभियान आरंभ हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार में पचास […]
जदयू की बैठक में निर्णय
पटना : जदयू ने अपने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को आगामी पांच जून से सदस्यता अभियान के पहले दिन अपने बूथ पर सदस्य बनने का निर्देश दिया है. पांच जून से पूरे देश मेें जदयू का सदस्यता अभियान आरंभ हो रहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार में पचास लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है. इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बैठक की. बाद में उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में पार्टी के सभी नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं को पहने दिन ही अपने बूथों पर सदस्यता बनना है. उन्हें कम से कम 25 और सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्य के रूप में अपना नाम दर्ज कराना है. इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
प्रदेश कार्यालय ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को सदस्यता रजिस्टर बही उपलब्ध करा दी है. सभी नेता और कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष से सदस्यता बही ग्रहण करना होगा. पार्टी का मानना है कि जब सभी नेता और कार्यकर्ता अपने बूथ पर पचीस साधारण सदस्य बनायेंगे तो पचास लाख का लक्ष्य आसानी से हासिल हो जायेगा. युवा जदयू पांच लाख सदस्य बनायेगा. प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को हुई युवा जदयू की बैठक में पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने संगठन के पद और सरकार की कमेटियों में भी युवाओं कि भागीदारी की मांग रखी. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए सभी युवाओं को उनके साथ देने का आह्वान किया. सभी प्रमंडल में 27 मई से चार जून तक बैठक निर्धारित की गयी है.
बैठक में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि युवाओं को हमेशा पार्टी के कार्य में तत्परता दिखाना चाहिए. उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आनेवाला समय युवाओं का ही है.
उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार के कार्य को गांव तक पहुंचाने का काम करें. बैठक में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ई राघव धर्मेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सेतु, जितेंद्र सांईं, संजीव झा, आशुतोष कुमार उर्फ पिंकु यादव, प्रवीण चंद्रवंशी, सिद्धार्थ पटेल, अतुल शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष चंदन यादव, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, दिलीप कुशवाहा, विपिन पटेल, महासचिव धीरज गोस्वामी, विनोद कुमार, विशाल कुमार साह, अंजनी सिंह, मो शकील, राहुल कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष मौजूद थे.
युवा राजद अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत पहले दिन 27 मई को पूर्णिया, 28 मई को भागलुपर, 29 को मुंगेर, 30 को दरभंगा, 31 को सुपौल, एक जून को मुजफ्फरपुर, दो जून को छपरा, तीन जून को गया और चार जून को पटना में बैठक निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement